Highlightsजडेजा और अश्विन ने आसानी से एक दो रन बटोरे।चिर परिचित अंदाज में बल्ले को तलवार की तरह घुमाकर जश्न मनाया। लेसिथ एम्बुलडेनिया की गेंद को कवर क्षेत्र में खेलकर एक रन लेकर अपना शतक पूरा किया।
Ind Vs SL 1st Test: रविंद्र जडेजा ने बेहतरीन शतकीय पारी खेलकर फिर साबित किया कि वह अभी देश के शीर्ष आलराउंडर है। 'सर' जडेजा टीम इंडिया के कई दिग्गज से आगे निकल गए। अभी 171 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। 224 गेंद का सामना किया है। जिसमें 17 चौके और 3 छक्के शामिल हैं।
7 या उससे नीचे बल्लेबाजी करने वाले भारत के लिए सर्वोच्च स्कोर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिलदेव के नाम था। कपिलदेव ने श्रीलंका के खिलाफ 163 रन की पारी कानपुर में 1986 में खेली थी। ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 159 रन बनाए थे।
स्पिन जोड़ीदार रविचंद्रन अश्विन ने अर्धशतक जमाया। जडेजा अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक पूरा किया जबकि अश्विन (82 गेंदों पर 61 रन) ने उपमहाद्वीप की पिचों पर बल्लेबाजी में अपना अच्छा रिकार्ड बरकरार रखते हुए 12वां अर्धशतक जमाया।
जडेजा के लिये यह शतक काफी मायने रखता है क्योंकि घुटने की चोट के कारण वह इस सत्र में चार टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाये थे। जडेजा और अश्विन ने सातवें विकेट के लिये 130 रन जोड़े जिससे श्रीलंका की वापसी की संभावनाओं को भी करारा झटका लगा।
7 या उससे नीचे बल्लेबाजी करने वाले भारत के लिए सर्वोच्च स्कोर
171*रवींद्र जडेजा बनाम श्रीलंका मोहाली 2022
163 कपिल देव बनाम श्रीलंका कानपुर 1986
159*ऋषभ पंत बनाम ऑस्ट्रेलिया सिडनी 2019
144 एमएस धोनी बनाम वेस्टइंडीज कोलकाता 2011।
भारत के लिए एक पारी में सर्वाधिक 50+ साझेदारियां
8 बनाम इंग्लैंड द ओवल 2007
6 बनाम वेस्टइंडीज कोलकाता 2011
6 बनाम WI नॉर्थ साउंड 2016
6 बनाम श्रीलंका मोहाली 2022।