SA में पहली बार शतक के बाद रोहित ने क्यों नहीं मनाया जश्न, मैच के बाद किया खुलासा

साउथ अफ्रीका दौरे पर खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा ने पांचवें वनडे मैच में अपना 17वां शतक जड़ा।

By सुमित राय | Published: February 14, 2018 10:35 AM2018-02-14T10:35:54+5:302018-02-14T10:38:41+5:30

Ind vs SA: why rohit sharma not celebrated his 1st century in South Africa | SA में पहली बार शतक के बाद रोहित ने क्यों नहीं मनाया जश्न, मैच के बाद किया खुलासा

SA में पहली बार शतक के बाद रोहित ने क्यों नहीं मनाया जश्न, मैच के बाद किया खुलासा

googleNewsNext

साउथ अफ्रीका दौरे पर खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा ने पांचवें वनडे मैच में अपना 17वां शतक जड़ा। रोहित शर्मा की शानदार पारी के बाद कुलदीप यादव की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत ने साउथ अफ्रीका को 73 रनों से मात दे दी। इस जीत के हीरो रहे रोहित शर्मा ने 115 रनों की पारी खेली और मैन ऑफ द मैच भी चुने गए।

रोहित ने दक्षिण अफ्रीका में अपना पहला शतक जड़ा, ये रोहित का दक्षिण अफ्रीका में तीनों फॉर्मेट्स में सबसे बड़ा स्कोर है। इसके बावजूद भी उन्होंने इसका जश्न नहीं मनाया। मैच के बाद रोहित ने बताया कि आखिर क्यों उन्होंने इस सेंचुरी का जश्न नहीं मनाया।

मैच के बाद रोहित ने कहा कि 'काफी लंबे समय से इस पारी का इंतजार था और मैंने इस पारी का आनंद उठाया। लेकिन मेरी आंखों के सामने दो रनआउट हुए। यही वजह थी कि मैंने अपनी सेंचुरी का जश्न नहीं मनाया।'


बता दें कि रोहित शर्मा जब बल्लेबाजी कर रहे थे, कप्तान विराट कोहली 36 रन बनाकर आउट हुए। वहीं अजिंक्य रहाणे सिर्फ 8 रन बनाकर रन आउट हो गए। इन दोनों के रनआउट के लिए रोहित शर्मा की काफी आलोचना भी की गई।

रोहित शर्मा ने कहा कि जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता गया, विकेट स्लो होता चला गया। ऐसे में अपने आप को अच्छे फ्रेम ऑफ माइंड में रखना होता है और मैं वहीं करने की कोशिश कर रहा था। मुझे मालूम था कि मुझे ज्यादा कुछ बदलने की जरूरत नहीं और रन अपने आप आते जाएंगे।

उन्होंने कहा, 'हम थोड़ी मुश्किल में आ गए थे और हमारे लिए ये जरूरी था कि मैं क्रीज पर ज्यादा देर रुकूं। मुझे खुशी है कि हम अच्छा स्कोर कर सके और फिर उसका बचाव भी कर पाए। आज मेरा दिन था।'

Open in app