टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का हर मैच के साथ नए रिकॉर्ड बनाने का सिलसिला जारी है। कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहांसबर्ग में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन एक नया इतिहास रच दिया। कोहली ने तीसरे दिन 41 रन की पारी खेलते हुए एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा और टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन गए।
कोहली ने 57वीं टेस्ट पारी में 3455 रन पूरे करते हुए एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 96 टेस्ट पारियों में 3454 रन बनाए थे। इन दोनों के अलावा इस लिस्ट में सुनील गावस्कर (74 पारी, 3449 रन), मोहम्मद अजहरुद्दीन (68 पारी, 2856 रन) और सौरव गांगुली (75 पारी, 2561 रन) के नाम शामिल हैं।
कोहली ने तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन 79 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 41 रन की शानदार पारी खेली। कोहली ने मुरली विजय के साथ चौथे विकेट के लिए 43 रन और पांचवें विकेट के लिए रहाणे के साथ मिलकर 34 रन की साझेदारी की। कोहली ने इस मैच की पहली पारी में भी 54 रन की पारी खेली थी।
इस अर्धशतक के साथ ही कोहली दक्षिण अफ्रीका की धरती पर एक टेस्ट सीरीज में 200 से ज्यादा रन बनाने वाले सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे एशियाई कप्तान बन गए थे। कोहली से पहले 1996 में सचिन तेंदुलकर ने ये उपलब्धि हासिल की थी। इसके साथ ही कोहली दक्षिण अफ्रीका में एक टेस्ट सीरीज में दो फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले एशिया के पहले कप्तान भी बन गए थे।
कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया तीन मैचों की सीरीज में 0-2 से गंवा चुकी है।