IND vs SA: सेंचुरियन में केएल राहुल ने जड़ा टेस्ट करियर का 7वां शतक, मजबूत स्थिति में भारत

सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने टेस्ट करियर का अपना 7वां शतक जड़ दिया है। उन्होंने 219 गेंदों में चौके के साथ अपना शतक पूरा किया।

By रुस्तम राणा | Updated: December 26, 2021 20:36 IST2021-12-26T20:15:30+5:302021-12-26T20:36:29+5:30

IND vs SA KL Rahul smashes 7th test Century against SA | IND vs SA: सेंचुरियन में केएल राहुल ने जड़ा टेस्ट करियर का 7वां शतक, मजबूत स्थिति में भारत

सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने टेस्ट करियर का अपना 7वां शतक जड़ दिया है।

Highlightsकेएल राहुल ने 219 गेंदों पूरा किया अपना शतकवसीम जाफर के बाद SA में शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने राहुल

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने टेस्ट करियर का अपना 7वां शतक जड़ दिया है। उन्होंने 219 गेंदों में चौके के साथ अपना शतक पूरा किया। इस सेंचुरी के साथ वे साउथ अफ्रीका में शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय ओपनर बल्लेबाज बने हैं। इससे पहले साल 2006-07 में वसीम जाफर ने साउथ अफ्रीका में सेंचुरी लगाई थी।

कोहली 35 रन बनाकर हुए आउट

वहीं खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम का स्कोर 3 विकेट पर 247 रन हो गया है। टीम इंडिया के तीसरे विकेट के रूप में कप्तान विराट कोहली आउट हुए। 68वें ओवर की दूसरी गेंद पर कोहली लुंगी नगिडी की बाहर जाती गेंद पर मुल्डर को कैच थमा बैठे। कोहली 94 गेंद में 35 रन बनाकर आउट हुए। साउथ अफ्रीका के लिए तीनों विकेट तेज गेंदबाज लुंगी नगिडी ने लिए। कोहली के बाद भारतीय टीम की ओर से पांचवें नंबर पर बैटिंग करने अजिंक्य रहाणे आए हैं। 

मयंक अग्रवाल ने बनाए थे 60 रन

इससे पहले सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल 60 रन बनाकर टीम को अच्छी शुरूआत दिलाई। उन्होंने 123 गेंदे में 9 चौके लगाए। शतकवीर केएल राहुल के साथ मिलकर उन्होंने 101 रनों की साझेदारी की। अग्रवाल के बाद बल्लेबाजी करने आए पुजारा शून्य पर आउट हो गए। लुंगी नगिडी की गेंद पर वे रक्षात्मक खेलते हुए पीटरसन को कैच थमा बैठे और शून्य पर चलते बने।   

SA में टीम इंडिया की 100+  की तीसरी ओपनिंग साझेदारी

दक्षिण अफ्रीका में 21 टेस्ट में भारत के लिए यह तीसरी 100 से अधिक रनों की ओपनिंग साझेदारी है। इससे पहले साल 2006-07 में वसीम जाफर और दिनेश कार्तिक के बीज 153 रनों की ओपनिंग साझेदारी हुई थी। फिर गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग ने भी साल 2010-11 में 137 रनों की ओपनिंग साझेदारी की थी।

Open in app