कोहली और टीम इंडिया की आलोचना पर बिग बी ने दिया करारा जवाब, जानिए क्या कहा

बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने भारतीय टीम का जोरदार तरीके से समर्थन किया है।

By सुमित राय | Updated: January 18, 2018 13:52 IST2018-01-18T13:51:27+5:302018-01-18T13:52:35+5:30

IND vs SA: Amitabh Bachchan supports team india after series defeat | कोहली और टीम इंडिया की आलोचना पर बिग बी ने दिया करारा जवाब, जानिए क्या कहा

कोहली और टीम इंडिया की आलोचना पर बिग बी ने दिया करारा जवाब

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की लगातार दो टेस्ट मैचों में हार के बाद बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने भारतीय टीम का जोरदार तरीके से समर्थन किया है। बता दें कि भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका ने केपटाउन में 72 रन और सेंचुरियन में खेले गए दूसरे टेस्ट में 135 रन से हराते हुए तीन मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया है।

बिग बी ने ट्वीट कर टीम इंडिया के समर्थन में कहा कि आलोचना उन्हीं की होती है जो शिखर पे होते हैं! भारतीय टीम हम आप पर विश्वास करते हैं.. !! भविष्य के लिए शुभकामनाएं!


अमिताभ बच्चन ने टीम इंडिया के समर्थन के साथ अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के शानदार प्रदर्शन की भी तारीफ की। उन्होंने लिखा 'अगर हम भविष्य की बात करें तो देखें अंडर-19 टीम क्या शानदार प्रदर्शन कर रही है... खासकर कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, अनुकूल रॉय और पृथ्वी शॉ... बधाई।'

Open in app