Ind vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ इन 11 खिलाड़ियों को उतार सकते हैं कोहली, जानें दोनों टीमों का प्लेइंग इलेवन

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्ट मैच रांची में शनिवार सुबह 9.30 बजे से खेला जाएगा।

By सुमित राय | Published: October 18, 2019 1:23 PM

Open in App
ठळक मुद्देइंडिया-साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्ट रांची में शनिवार सुबह 9.30 बजे से खेला जाएगा।तीन मैचों की सीरीज में भारतीय टीम पहले ही 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है।रांची की पिच स्पिनरों के अनुकूल होगी और दोनों टीमों में बदलाव संभव है।

भारतीय टीम जब रांच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट में क्लीन क्वीप के इरादे से उतरेगी। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच यह मैच रांची के जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार सुबह 9.30 बजे से खेला जाएगा।

भारतीय टीम में बल्लेबाजी या गेंदबाजी में कोई खास कमजोरी नजर नहीं आती है। ऐसे में भारतीय टीम में बदलाव की संभावना कम है। हालांकि रांची की पिच स्पिन गेंदबाजों को मदद कर सकती है इसलिए टीम में कुलदीप यादव को शामिल किया जा सकता है। पिछले दोनों मैचों में इशांत विकेट निकालने में नाकामयाब रहे हैं ऐसे में उन्हें टीम से बाहर किया जा सकता है।

वहीं दक्षिण अफ्रीकी कप्तान डुप्लेसिस पहले ही कह चुके हैं कि रांची की पिच स्पिनरों के अनुकूल होगी तो केशव महाराज की जगह टीम में बुलाए गए जॉर्ज लिंडे को टीम में शामिल किया जा सकता है। वहीं एडेन मार्कराम भी चोटिल ही और उनकी जगह जुबैर हमजा को मौका मिल सकता है।

बता दें कि भारतीय टीम पहले ही सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है। भारत ने विशाखापट्टनम टेस्ट में साउथ अफ्रीका को 203 रनों से मात दी थी, जबकि पुणे टेस्ट में टीम इंडिया ने पारी और 137 रनों से जीत दर्ज की थी।

दोनों टीमों के संभावित इलेवन :

भारत : विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव और कुलदीप यादव।

दक्षिण अफ्रीका : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), डीन एल्गर, जुबैर हमजा/थेनिस डी ब्रुइन, तेम्बा बावुमा (उप कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), हेनरिक क्लासेन, वर्नोन फिलैंडर, सेनुरन मुथुसामी, कगिसो रबादा, डेन पीट/जॉर्ज लिंडे और लुंगी एनगिडी

दोनों टीमें इस प्रकार हैं :

भारत :विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, ऋद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, इशांत शर्मा, ऋषभ पंत और शुभमन गिल।

दक्षिण अफ्रीका : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), तेम्बा बावुमा (उप कप्तान), थेनिस डी ब्रुइन, क्विंटन डिकॉक, डीन एल्गर, हेनरिक क्लासेन, जुबैर हमजा, जॉर्ज लिंडे, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एनगिडी, एरिक नॉर्टजे, वर्नोन फिलैंडर, डेन पीट, कैगिसो रबाडा और रूडी सेकंड।

टॅग्स :भारत Vs दक्षिण अफ्रीकाविराट कोहलीरोहित शर्मामयंक अग्रवालइशांत शर्माकुलदीप यादवफाफ डु प्लेसिसक्विंटन डी कॉकऐडेन मार्कराम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या