Ind vs SA: मयंक अग्रवाल ने जड़ा शानदार अर्धशतक, हर दूसरी पारी में कर रहे हैं कमाल

Ind vs SA 2nd test match: मयंक अग्रवाल का घरेलू मैच में भी शानदार प्रदर्शन रहा। मयंक ने कुल 55 मैच खेले हैं। मयंक ने 25 अर्धशतक और 9 शतक की मदद से कुल 4389 रन बना चुके हैं।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 10, 2019 1:23 PM

Open in App
ठळक मुद्देमयंक-पुजारा ने दोनों ने दूसरे विकेट की नाबाद साझेदारी में 91 रन जोड़ लिये हैंरबाडा ने 10 ओवर में 26 रन देकर एक विकेट लिया ।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने शानदार अर्धशतक जड़ा है। मयंक अग्रवाल ने अभी तक कुल 6 टेस्ट मैच खेले हैं और 60 से ज्यादा की औसत से शानदार 550 रन बना चुके हैं। 

मयंक अब तक 10 पारियों में टेस्ट में कुल 4 अर्धशतक और 1 शतक लगा चुके हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में करियर का पहला शतक जड़ने वाले मयंक अग्रवाल ने 215 रनों की उम्दा पारी खेली थी।

मयंक अग्रवाल का घरेलू मैच में भी शानदार प्रदर्शन रहा। मयंक ने कुल 55 मैच खेले हैं। मयंक ने 25 अर्धशतक और 9 शतक की मदद से कुल 4389 रन बना चुके हैं। घरेलू मैच में तिहरा शतक जड़ने वाले मयंक ने सर्वाधिक 304 रन बनाये थे। 

भारत की धीमी शुरूआत

सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल की आत्मविश्वास से भरी पारी के दम पर भारत ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन रोहित शर्मा का विकेट जल्दी गिरने के बावजूद खबर लिखे जाने तक एक विकेट पर 116 रन बना लिये । अग्रवाल 61 रन बनाकर खेल रहे हैं । चेतेश्वर पुजारा ने 31 रन बना लिये हैं जिन्हें कैगिसो रबाडा की गेंद पर उस समय जीवनदान मिला जब उन्होंने खाता भी नहीं खोला था।

दोनों ने दूसरे विकेट की नाबाद साझेदारी में 91 रन जोड़ लिये हैं। रबाडा ने 10 ओवर में 26 रन देकर एक विकेट लिया । उन्होंने पहले टेस्ट के नायक रोहित (14) को सस्ते में आउट किया । उनकी खूबसरत गेंद पर रोहित के बल्ले का बाहरी किनारा लगा और विकेटकीपर क्विंटोन डिकाक ने कैच लपक लिया। पुजारा भी उनकी गेंद पर पवेलियन लौट जाते लेकिन तेंबा बावुमा शार्ट लेग पर कैच नहीं लपक सके। 

टॅग्स :मयंक अग्रवालभारत Vs दक्षिण अफ्रीका

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या