Ind vs SA, 1st Test: रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में पहली बार ओपनिंग करते हुए जड़ा शतक, लगाई टेस्ट करियर की चौथी सेंचुरी

रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में ओपनिंग करते हुए शानदार शतक जड़ा और अपने चयन को सही साबित किया।

By सुमित राय | Published: October 02, 2019 2:08 PM

Open in App
ठळक मुद्देरोहित शर्मा ने 154 गेंदों में 10 चौके और चार छक्के की मदद से शतक पूरा किया।यह रोहित शर्मा के टेस्ट करियर का चौथा शतक है, दो साल बाद आया है।

टेस्ट क्रिकेट में पहली बार पारी का आगाज कर रहे रोहित शर्मा ने विशाखापत्तनम के डॉक्टर वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में शानदार शतक जड़ा और अपने चयन को सही साबित किया।

रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 154 गेंदों में 10 चौके और चार छक्के की मदद से शतक पूरा किया। यह रोहित के टेस्ट करियर का चौथा शतक है। इससे पहले रोहित शर्मा ने 84 गेंदों में 5 चौके और दो छक्के की मदद से अर्धशतक जड़ा था।

डेब्यू टेस्ट में ही रोहित ने मचा दिया था धमाल

रोहित शर्मा ने नवंबर 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था, लेकिन इस मैच से पहले वो सिर्फ 27 टेस्ट मैच ही खेल पाए थे। रोहित शर्मा ने डेब्यू टेस्ट में ही 177 रनों की पारी खेलकर तहलका मचा दिया था, जो उनके करियर का उच्चतम स्कोर है। इसके बाद अगले मैच में भी शतक जड़ा और 111 रनों की पारी खेली।

खराब प्रदर्शन के कारण नहीं हो पाई जगह पक्की

रोहित के इस प्रदर्शन ने चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा और उन्हें टेस्ट टीम के लिए पक्का समझा जाने लगा, लेकिन इसके बाद रोहित शर्मा का बल्ला टेस्ट क्रिकेट में खामोश ही रहा और वो टीम के अंदर-बाहर होते रहे। रोहित के खराब प्रदर्शन का यह आलम रहा कि डेब्यू सीरीज में दो शतक लगाने के बाद उनको अगले शतक के लिए चार साल का इंतजार करना पड़ा।

वनडे में धमाके के बाद टेस्ट में धाक जमाने का मौका

रोहित शर्मा हाल के समय में शानदार फॉर्म में है और आईसीसी वर्ल्ड कप में 648 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। वनडे क्रिकेट में तीन दोहरा शतक जड़ने वाले रोहित शर्मा के पास टेस्ट क्रिकेट में अपनी जगह पक्की करने का शानदार मौका है।

टॅग्स :रोहित शर्माभारत Vs दक्षिण अफ्रीकाभारतीय क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या