Highlightsसाउथ अफ्रीका ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट के नुकसान पर 39 रन बना लिए थे। साउथ अफ्रीकी टीम अभी भी भारत के स्कोर से 463 रन पीछे है।भारत ने पहली पारी 7 विकेट के नुकसान पर 502 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी थी।
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ विशाखापत्तनम के डॉक्टर वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट के नुकसान पर 39 रन बना लिए थे। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका की ओर से डीन एल्गर 27 रन और टेम्बा बावूमा 2 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। साउथ अफ्रीकी टीम अभी भी भारत के स्कोर से 463 रन पीछे है।
एडेन मार्करम और डीन एल्गर ने साउथ अफ्रीका की पहली पारी की शुरुआत की, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने 34 रन पर ही तीन विकेट गिरा दिए। 8वें ओवर की पहली गेंद पर रविचंद्रन अश्विन ने एडेन मार्करम (5) को आउट कर साउथ अफ्रीका को पहला झटका दिया। इसके बाद 17वें ओवर में अश्विन ने थ्यूनिस डी ब्रुइन (4) को विकेट के पीछे रिद्धिमान साहा के हाथों कैच कराया।
दो विकेट गिरने के बाद साउथ अफ्रीकी कप्तान ने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव किया और गेंदबाज डेन पीट को बल्लेबाजी के लिए भेजा, लेकिन रवींद्र जडेजा ने पीट को टिकने नहीं दिया और बोल्ड कर दिया। डेन पीट बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे गए और साउथ अफ्रीका को तीसरा झटका लगा। अश्विन दो विकेट ले चुके हैं, जबकि रवींद्र जडेजा को एक सफलता मिली है।
इससे पहले भारतीय टीम की ओर से मयंक अग्रवाल 371 गेंदों में 215 रन और रोहित शर्मा 244 गेंदों में 176 रनों की शानदार पारी खेली। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सात विकेट के नुकसान पर 502 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी थी। मयंक-रोहित ने पहले विकेट के लिए 317 रन की साझेदारी की। मयंक अग्रवाल ने अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक लगाया, जबकि रोहित शर्मा ने चौथा शतक जड़ा।
इसके अलावा भारत की ओर से कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाया। चेतेश्वर पुजारा ने 6, विराट कोहली ने 20, अजिंक्य रहाणे ने 15, हनुमा विहारी ने 10 और ऋद्धिमान साहा ने 21 रनों का योगदान दिया। अंत में रवींद्र जडेजा ने कुछ अच्छे शॉट लगाए और 30 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन भी 1 रन बनाकर नाबाद रहे। दक्षिण अफ्रीका के लिए केशव महाराज ने तीन विकेट मिला, जबकि वर्नोन फिलेंडर, सुनेयुर मुथुसामी, डीन एल्गर ने एक-एक विकेट हासिल किया।