IND vs SA, 1st ODI: कोरोना वायरस से खौफ में दिखे फैंस, मास्क पहनकर स्टेडियम पहुंचे

20 ओवरों के मैच के लिये अंतिम समय सीमा छह बजकर 30 मिनट थी, लेकिन मैदानी अंपायरों ने अंतिम निरीक्षण करने के बाद इससे पहले ही मैच समाप्त घोषित कर दिया।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: March 12, 2020 06:59 PM2020-03-12T18:59:51+5:302020-03-12T18:59:51+5:30

IND vs SA, 1st ODI: Cricket lovers wearing masks amid COVID-19, Dharamshala stadium | IND vs SA, 1st ODI: कोरोना वायरस से खौफ में दिखे फैंस, मास्क पहनकर स्टेडियम पहुंचे

IND vs SA, 1st ODI: कोरोना वायरस से खौफ में दिखे फैंस, मास्क पहनकर स्टेडियम पहुंचे

googleNewsNext

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच गुरुवार को धर्मशाला में बारिश के कारण एक भी गेंद फेंके बिना रद्द कर दिया गया। यह हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) के दर्शनीय स्टेडियम में पिछले छह महीने के अंदर दूसरा मैच है जिसे खराब मौसम के कारण रद्द करना पड़ा।

संयोग से पिछले साल सितंबर का मैच भी भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच ही खेला जाना था। तीन मैचों की श्रृंखला के पहले मैच पर शुरू से ही संकट के बादल मंडरा रहे थे क्योंकि मौसम विभाग ने उत्तरी पाकिस्तान और उससे लगे जम्मू कश्मीर के क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से गुरुवार को शुक्रवार को इस क्षेत्र में भारी बारिश और ओलावृष्टि की भविष्यवाणी की थी।

प्रशंसकों और आयोजकों ने इंद्रदेव को मनाने के लिये यहां इंद्रुनाग मंदिर में पूजा अर्चना भी की। बुधवार को दोनों टीमों के अभ्यास सत्र के बाद भारी बारिश शुरू हो गयी थी और आयोजकों को पूरा मैदान ढकना पड़ा था। यही पर्याप्त नहीं था और मैच से पहले पूरी रात में बारिश होती रही। दिन में अधिकतर क्षेत्रों में बादल छाये रहे और मैच शुरू होने के समय से ठीक पहले बारिश शुरू हो गयी। इसके बाद रुक-रुककर बारिश होती रही जिसके कारण टास समय पर नहीं हो पाया।

हालांकि बारिश भारी नहीं थी लेकिन पानी जमा होने के लिये पर्याप्त थी। इसके लिये आयोजकों ने तीन सुपर सोपर्स का उपयोग भी किया। इसके बाद मैदानकर्मी मैदान को खेलने योग्य बनाने में नाकाम रहे और अंपायरों ने मैच रद्द घोषित कर दिया।

20 ओवरों के मैच के लिये अंतिम समय सीमा छह बजकर 30 मिनट थी, लेकिन मैदानी अंपायरों ने अंतिम निरीक्षण करने के बाद इससे पहले ही मैच समाप्त घोषित कर दिया। कोरोना वायरस और खराब मौसम का असर टिकटों की बिक्री पर भी पड़ा था। दूसरा एकदिवसीय मैच 15 मार्च को लखनऊ में ओर तीसरा मैच 18 मार्च को कोलकाता में खेला जाएगा।

कोरोना वायरस से खौफ में फैन: 

इस वक्त पूरा विश्व कोरोना वायरस से खौफ में है, जिसके चलते धर्मशाला में भी कुछ फैंस मास्क पहनकर मैच देखने पहुंचे। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच लखनऊ और कोलकाता में होने वाले आखिरी दो एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच कोरोना वायरस महामारी के कारण खाली स्टेडियम में खेले जा सकते हैं। लखनऊ में मैच 15 मार्च को, जबकि कोलकाता में 18 मार्च को खेला जाना है।  

खेल मंत्रालय ने परामर्श जारी करके कहा है कि अगर किसी खेल प्रतियोगिता को स्थगित नहीं किया जा सकता है तो फिर भारी संख्या में दर्शकों के बिना इनका आयोजन किया जाना चाहिए। बीसीसीआई सूत्रों ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘‘बीसीसीआई को खेल मंत्रालय का परामर्श मिला है। अगर हमें भीड़ जुटाने से बचने की सलाह दी जाती है तो हमें उसका पालन करना होगा।’’

(भाषा इनपुट के साथ)

Open in app