Highlightsआज के मुकाबले में भारत को स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना की कमी खलेगीरविवार को होने वाला मैच भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे शुरू से शुरू होगाटी20 विश्वकप में अब तक हुए छह मैचों में से 4 मैच भारत के खाते में गए हैं
Women's T20 World Cup 2023: भारत महिला टी20 विश्व कप 2023 के अपने शुरुआती मैच में रविवार को न्यूलैंड्स, केपटाउन में पाकिस्तान से भिड़ेगा। महिला टी20 विश्व कप में दोनों टीमों के बीच यह सातवीं भिड़ंत होगी। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना दबदबा बनाए रखा है। अब तक हुए छह मैचों में से चार मैच भारत के खाते में गए हैं।
आज के मुकाबले में भारत को स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना की कमी खलेगी, जो दक्षिण अफ्रीका में शोपीस इवेंट की अगुवाई में वार्म-अप के दौरान चोटिल हो गई थीं। उनकी अनुपस्थिति के बावजूद, भारत प्रबल दावेदार के रूप में मुकाबले में उतरेगा और अपने अभियान को सकारात्मक तरीके से आगे बढ़ाना चाहेगा।
वहीं अगर आंकड़े देखें तो दोनों टीमों के बीच कुल T20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत पाकिस्तान से 10-3 से आगे है। रविवार को होने वाला मैच भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे शुरू से शुरू होगा।
इस मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर किया जाएगा। जबकि Disney+ Hotstar ऐप और वेबसाइट पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग भी देखी जा सकेगी। वहीं अगर मौसम की बात करें तो न्यूलैंड्स, केप टाउन में मौसम अच्छा दिख रहा है और पूरे 20 ओवर के साइड मुकाबले की उम्मीद है। ज्यादातर धूप खिली रहेगी।
दोनों टीमेंṢ इस प्रकार हैं -
भारतीय महिला टीम: स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्रकार, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका ठाकुर सिंह, शिखा पांडे, देविका वैद्य, हरलीन देओल, अंजलि सरवानी
पाकिस्तानी महिला टीम: मुनीबा अली, सिदरा अमीन, बिस्माह मारूफ (कप्तान), ओमिमा सोहेल, निदा डार, आलिया रियाज, सिदरा नवाज (विकेटकीपर), फातिमा सना, नशरा संधू, जवेरिया खान, ऐमन अनवर, सादिया इकबाल, आयशा नसीम, तुबा हसन, सदफ शमास