IND vs PAK, U19 WC: भारत ने किया 7वीं बार फाइनल में प्रवेश, विश्व कप खिताब से सिर्फ 1 कदम दूर

भारत ने पाकिस्तान को 10 विकेट से करारी शिकस्त देकर लगातार तीसरी बार फाइनल में जगह पक्की की।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: February 4, 2020 07:43 PM2020-02-04T19:43:33+5:302020-02-04T20:02:21+5:30

IND vs PAK, U19 WC: India U19 won by 10 wkts | IND vs PAK, U19 WC: भारत ने किया 7वीं बार फाइनल में प्रवेश, विश्व कप खिताब से सिर्फ 1 कदम दूर

IND vs PAK, U19 WC: भारत ने किया 7वीं बार फाइनल में प्रवेश, विश्व कप खिताब से सिर्फ 1 कदम दूर

googleNewsNext

भारत ने अब तक कुल 7 बार फाइनल में प्रवेश किया है। इनमें से साल 2000, 2008, 2012 और 2018 में उसने खिताब अपने नाम किया, जबकि साल 2006 और 2016 में खिताबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है।

भारत-पाकिस्तान के बीच पोटचेफ्स्ट्रूम के सेनवेस पार्क स्टेडियम में आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2020 का सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें भारत ने 10 विकेट से जीत दर्ज कर 7वीं बार फाइनल में जगह बना ली। 

इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 10 विकेट से करारी शिकस्त देकर लगातार तीसरी बार फाइनल में जगह पक्की की। यशस्वी जायसवाल ने 105 रन की नाबाद शतकीय पारी खेलने के साथ छक्का लगाकर भारत को जीत दिलायी। 

भारत ने जीत के लिए मिले 173 रन के लक्ष्य को बिना किसी नुकसान के 35.2 ओवर में हासिल कर लिया। दिव्यांश सक्सेना ने 59 रन की नाबाद पारी खेली। पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 43.1 ओवर में 172 रन पर आउट हो गयी थी। 

Open in app