IND vs PAK, U19 WC: यशस्वी जायसवाल-दिव्यांश सक्सेना के बीच अटूट साझेदारी, सेमीफाइनल मुकाबले में रच दिया इतिहास

IND vs PAK, U19 WC: भारत ने जीत के लिए मिले 173 रन के लक्ष्य को बिना किसी नुकसान के 35.2 ओवर में हासिल कर लिया।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 4, 2020 08:01 PM2020-02-04T20:01:12+5:302020-02-04T20:01:12+5:30

IND vs PAK, U19 WC: Highest partnership for IND v PAK in U19 WC:176* Y Jaiswal - D Saxena, Potchefstroom 2020 (1st wkt) | IND vs PAK, U19 WC: यशस्वी जायसवाल-दिव्यांश सक्सेना के बीच अटूट साझेदारी, सेमीफाइनल मुकाबले में रच दिया इतिहास

IND vs PAK, U19 WC: यशस्वी जायसवाल-दिव्यांश सक्सेना के बीच अटूट साझेदारी, सेमीफाइनल मुकाबले में रच दिया इतिहास

googleNewsNext

अंडर 19 विश्व कप-2020 के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 10 विकेट से करारी शिकस्त देकर लगातार तीसरी बार फाइनल में जगह पक्की की। यशस्वी जायसवाल ने 105 रन की नाबाद शतकीय पारी खेलने के साथ छक्का लगाकर भारत को जीत दिलायी। 

भारत ने जीत के लिए मिले 173 रन के लक्ष्य को बिना किसी नुकसान के 35.2 ओवर में हासिल कर लिया। दिव्यांश सक्सेना ने 59 रन की नाबाद पारी खेली। पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 43.1 ओवर में 172 रन पर आउट हो गयी थी। 

यशस्वी जायसवाल-दिव्यांश सक्सेना के बीच इस मुकाबले में नाबाद 176 रन की साझेदारी हुई, जो अंडर-19 विश्व कप इतिहास में भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबले में अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी रही।

IND v PAK मुकाबले में सबसे बड़ी साझेदारी (U19 WC):
176* यशस्वी जायसवाल-दिव्यांश सक्सेना, पोटचेफ्स्ट्रूम 2020 (1st विकेट के लिए)
119 एस खान - एस सैमसन, दुबई 2014 (पांचवें विकेट के लिए)
89 एम कालरा - पृथ्वी शॉ, क्राइस्टचर्च 2018 (पहले विकेट के लिए)
74* मोहम्मद कैफ - ए सोलंकी, डरबन 1998 (छठे विकेट के लिए)

Open in app