IND vs PAK: दुनिया कह रही है कोहली फॉर्म में नहीं, 51वां शतक हमारे खिलाफ ही क्यों?, मोहम्मद रिजवान ने कहा- सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें खत्म

IND vs PAK: भारत की जीत का श्रेय विराट कोहली को दिया, जिन्होंने वनडे में 51वां और पाकिस्तान के खिलाफ चौथा शतक लगाया।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 24, 2025 13:56 IST2025-02-24T13:54:43+5:302025-02-24T13:56:02+5:30

IND vs PAK Mohammad Rizwan said world is saying virat Kohli is not in form why 51st century against us Hopes reaching semi-finals over | IND vs PAK: दुनिया कह रही है कोहली फॉर्म में नहीं, 51वां शतक हमारे खिलाफ ही क्यों?, मोहम्मद रिजवान ने कहा- सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें खत्म

Rizwan

Highlightsमुझे इस तरह की स्थिति पसंद नहीं है।हमें अपनी किस्मत खुद लिखनी चाहिए थी।जितनी कड़ी मेहनत की उससे मैं हैरान हूं।

IND vs PAK: पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने कहा कि उनके खिलाड़ी लगातार एक जैसी गलती दोहरा रहे हैं और स्वीकार किया है कि यहां भारत से मिली हार के बाद उनकी टीम का चैंपियंस ट्रॉफी अभियान लगभग खत्म हो गया है। पाकिस्तान को रविवार को यहां भारत के हाथों छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा था जिससे उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें लगभग समाप्त हो गई हैं। इससे पहले न्यूजीलैंड ने उसे 60 रन से हराया था। ग्रुप ए में उसका आखिरी मुकाबला 27 फरवरी को बांग्लादेश से होगा। रिजवान ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारा सफर लगभग समाप्त हो चुका है। अब हमें अन्य मैचों के परिणाम पर निर्भर रहना होगा। एक कप्तान के रूप में मुझे इस तरह की स्थिति पसंद नहीं है। हमें अपनी किस्मत खुद लिखनी चाहिए थी।’’

उन्होंने भारत की जीत का श्रेय विराट कोहली को दिया जिन्होंने वनडे में 51वां और पाकिस्तान के खिलाफ चौथा शतक लगाया। रिजवान ने कहा, ‘‘उन्होंने जितनी कड़ी मेहनत की उससे मैं हैरान हूं। दुनिया कह रही है कि वह फॉर्म में नहीं है लेकिन इतने बड़े मैच में उन्होंने सहजता से रन बनाए। हमने उन्हें आउट करने के लिए हर संभव प्रयास किए लेकिन हम ऐसा नहीं कर पाए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक मैच का सवाल है तो निश्चित तौर पर हम निराश हैं। हमने तीनों विभाग में गलतियां की। हम बीच के ओवरों में विकेट हासिल करने में असफल रहे।’’ पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले त्रिकोणीय श्रृंखला में न्यूजीलैंड से दो मैच में हार का सामना करना पड़ा था।

रिजवान ने कहा कि उनकी टीम गलतियों से सबक नहीं ले पाई है। उन्होंने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो हम लगातार वही गलतियां दोहरा रहे हैं जो हमने पिछले मैचों में की थी। हमने अपनी तरफ से प्रयास किए लेकिन मुझे लगता है कि वह पर्याप्त नहीं थे क्योंकि भारतीय टीम ने हमसे बेहतर प्रयास किए।’’

मैं अभी अच्छी लय में हूं, जितने अधिक मैच खेलूंगा उतनी अच्छी गेंदबाजी करूंगा: कुलदीप

भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव को लगता है कि चोट से वापसी करने के बाद उन्होंने अपनी लय हासिल कर ली है और उन्हें उम्मीद है कि मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी में वह हर मैच में बेहतर प्रदर्शन करेंगे। कुलदीप ने रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ डेथ ओवरों में तीन विकेट लिए और वह एक समय हैट्रिक लेने की स्थिति में भी थे।

इस 30 वर्षीय खिलाड़ी ने पिछले साल स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी कराई थी, जिसके कारण वह तीन महीने से अधिक समय तक खेल से दूर रहे थे। कुलदीप ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘चोटों को ठीक होने में छह महीने लगते हैं। मैंने इंग्लैंड के खिलाफ दो मैच खेले। उनमेंं मेरी लय अच्छी थी। बांग्लादेश के खिलाफ भी मेरी लय अच्छी थी। ’’

कुलदीप चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में विकेट हासिल नहीं कर पाए थे। उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन स्वाभाविक है कि आप हमेशा विकेट हासिल करने की तलाश में रहते हैं। आज जब मैंने अपना पहला ओवर डाला, तो मुझे लगा कि मैं बेहतर लय में हूं। मैं आरामदायक स्थिति में हूं।’’

कुलदीप ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि मैं इससे भी बेहतर गेंदबाजी कर सकता हूं। मैंने चोट से वापसी करने के बाद अभी तक तीन-चार मैच खेले हैं। मैं जितने अधिक मैच खेलूंगा उतनी ही अच्छी गेंदबाजी करूंगा।’’ कुलदीप ने पाकिस्तान के निचले क्रम के बल्लेबाजों सलमान आगा, शाहीन अफरीदी और नसीम शाह के विकेट लिए।

अपनी रणनीति के बारे में कुलदीप ने कहा, ‘‘अपने पहले स्पैल में मैंने काफी चाइनामैन की। अपनी गेंदबाजी में विविधता लाने के लिए मैं गुगली भी करता हूं। इसके अलावा मैंने टॉप स्पिन भी की।’’ कुलदीप ने डेथ ओवरों में गेंदबाजी करने के बारे में कहा, ‘‘मैं अंतिम 10 ओवरों में गेंदबाजी करने के लिए पहली पसंद का गेंदबाज बनने में सक्षम हूं। यहां तक कि कप्तान का भी मानना है कि अगर आपके पास विविधता है तो स्पिनर पर शॉट मारना मुश्किल होता है। सौभाग्य से यह मेरे लिए अच्छा था। विकेट भी धीमा था।’’

Open in app