IND vs NZ, ODI Series Schedule: जानिए कब और कहां खेले जाएंगे 3 वनडे मैच, जानें टीम में किन खिलाड़ियों को मिली है जगह

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 5 फरवरी से होगी और पहला मैच हैमिल्टन में खेला जाएगा।

By सुमित राय | Updated: February 4, 2020 10:08 IST

Open in App
ठळक मुद्देभारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को 5 मैचों की टी20 सीरीज में 5-0 से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की।अब भारत की नजर वनडे सीरीज पर कब्जा करने पर होगी, जबकि मेजबान टीम वापसी करना चाहेगी।भारत और न्यूजीलैंड की बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी।

भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को 5 मैचों की टी20 सीरीज में 5-0 से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। टी20 सीरीज में धमाकेदार जीत से दौरे की शुरुआत करने वाली भारतीय टीम की नजर अब वनडे सीरीज पर होगी, वहीं मेजबान टीम टी20 के प्रदर्शन को भुलाकर नई शुरुआत करना चाहेगी।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 5 फरवरी से होगी और पहला मैच हैमिल्टन में भारतीय समय के अनुसार सुबह 7.30 बजे से खेला जाएगा। वहीं सीरीज का दूसरा मैच 8 फरवरी और तीसरा मैच 11 फरवरी को खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी।

भारत Vs न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का कार्यक्रम

मैचतारीखसमय (भारतीय समय के अनुसार)जगह
पहला वनडे5 फरवरीसुबह 7.30 बजेहैमिल्टन
दूसरा वनडे8 फरवरीसुबह 7.30 बजेऑकलैंड
तीसरा वनडे11 फरवरीसुबह 7.30 बजेतोरंगा

भारत Vs न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम

मैचतारीखसमय (भारतीय समय के अनुसार)जगह
न्यूजीलैंड एकादश वर्सेज भारत (अभ्यास मैच)14 फरवरी से 16 फरवरीसुबह 3:30 बजेहैमिल्टन
पहला टेस्ट21 फरवरी से 25 फरवरीसुबह 4:00 बजेवेलिंगटन
दूसरा टेस्ट29 फरवरी से 04 मार्चसुबह 4:00 बजेक्राइस्टचर्च

किस चैनल पर होगा मैचों का प्रसारण

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले सभी मैचों का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1 एसडी और एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 2 एसडी और एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एसडी और एचडी, स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट 1 एसडी और एचडी। सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर भी देखा जा सकेगा। इसके अलावा सभी मैचों की खबरें और लाइव अपडेट lokmatnews.in पर पढ़ सकते हैं।

भारत-न्यूजीलैंड टीम से एक-एक खिलाड़ी बाहर

भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा आखिरी टी20 मैच में चोटिल हो गए थे और उनकी जगह मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया गया है। वहीं न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन तीसरे टी20 में चोटिल हो गए और उनकी जगह टॉम लाथम टीम की कमान संभालेंगे, जबकि केन की जगह टीम में मार्क चैपमैन को शामिल किया गया है।

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पाण्डेय, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर और केदार जाधव।

वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम : टॉम लाथम (कप्तान), हाशिम बेनेट, टॉम ब्लेंडल, कॉलिन डि ग्रैंडहोम, मार्टिन गप्टिल, काइल जैमिसन, स्कॉट कुगेलजिन, जिम्मी नीशम, हेनरी निकोलस, मिशेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, रॉस टेलर और मार्क चैपमैन।

टॅग्स :भारत vs न्यूजीलैंडभारतीय क्रिकेट टीमन्यूजीलैंड क्रिकेट टीमविराट कोहलीटॉम लैथमरोहित शर्माकेन विलियम्सन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या