टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी बैटिंग हो या विकेटकीपिंग अपने जबर्दस्त कैलकुलेशन से हमेशा टीम के लिए मौके बनाते रहते हैं। धोनी की विकेट की पीछे से जबर्दस्त सलाह अक्सर गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होती है।
कुछ ऐसा ही नजारा न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार को नेपियर वनडे में भी दिखा, जब धोनी ने अपनी सलाह से भारतीय स्पिनरों कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को कामयाबी पाने में मदद की।
न्यूजीलैंड की पारी के दौरान धोनी बल्लेबाजों को लेकर विकेट के पीछे से भविष्यवाणी करते रहे और कमाल की बात ये है कि उनकी सलाह गेंदबाजों के लिए विकेट लेने में काम भी आई। न्यूजीलैंड पारी के 9 विकेट गिरने के बाद धोनी किवी बल्लेबाज ट्रेंट बोल्ट को लेकर विकेट के पीछे से कुलदीप को सलाह देते सुने गए, 'ये आंख बंद करके रोकेगा, दूसरी साइड से डाल सकता है, यहां से अंदर नहीं आएगी।'
धोनी की सलाह भारतीय स्पिनरों के काफी काम आई और कुलदीप ने 4 और चहल ने 2 विकेट झटकते हुए मैच में कुल 6 विकेट झटके।
धोनी के इस अंदाज की फैंस ने जमकर तारीफ की और उन्हें क्रिकेट के सबसे बेहतरीन दिमाग में से एक बताते हुए वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय योजनाओं का प्रमुख मास्टरमाइंड करार दिया।