IND vs NZ, 5th T20I: रोहित शर्मा की चोट को लेकर आया बड़ा अपडेट, खुद केएल राहुल ने बताया...

रोहित की गैरमौजूदगी में राहुल ने टीम की अगुआई की। नियमित कप्तान विराट कोहली को श्रृंखला के अंतिम मैच में आराम दिया गया था।

By भाषा | Updated: February 2, 2020 17:41 IST2020-02-02T17:41:06+5:302020-02-02T17:41:06+5:30

IND vs NZ, 5th T20I: Rohit Sharma being assessed for calf injury, KL Rahul says | IND vs NZ, 5th T20I: रोहित शर्मा की चोट को लेकर आया बड़ा अपडेट, खुद केएल राहुल ने बताया...

IND vs NZ, 5th T20I: रोहित शर्मा की चोट को लेकर आया बड़ा अपडेट, खुद केएल राहुल ने बताया...

भारत के कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बल्लेबाजी करते हुए पिंडली में चोट लगने के कारण क्षेत्ररक्षण के लिए नहीं उतरे लेकिन टीम के उनके साथी लोकेश राहुल ने कहा कि उन्हें कुछ दिन में ठीक हो जाना चाहिए।

रोहित की गैरमौजूदगी में राहुल ने टीम की अगुआई की। नियमित कप्तान विराट कोहली को श्रृंखला के अंतिम मैच में आराम दिया गया था। बीसीसीआई के आधिकारिक अपडेट के अनुसार, ‘‘फिलहाल रोहित शर्मा का आकलन किया जा रहा है।’’

मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान राहुल ने कहा, ‘‘रोहित ठीक है, दुर्भाग्यपूर्ण चोट, उम्मीद करते हैं कि वह कुछ दिनों में ठीक हो जाएगा।’’ तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे रोहित छक्का जड़ने के दौरान बायीं पिंडली में चोट लगने के कारण रिटायर्ड हर्ट हुए। उन्होंने 41 गेंद की अपनी पारी में तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से 60 रन बनाए। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला का पहला मैच बुधवार को खेला जाएगा।

Open in app