IND vs NZ, 3rd T20I: रोमांचक जीत के बाद रोहित का बयान, टी20 विश्व कप से पहले विजय अभियान अच्छा संकेत

रोहित ने केएल राहुल और शिखर धवन के साथ अच्छी सलामी जोड़ी बनायी है और उन्होंने कहा कि यह फैसला टीम प्रबंधन को करना है कि टी20 विश्व कप में पारी का आगाज करने के लिये कौन उतरेगा।

By भाषा | Published: January 29, 2020 7:54 PM

Open in App

भारतीय उप कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को कहा कि टीम का सबसे छोटे प्रारूप में लगातार मैच जीतना इस साल के आखिर में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले अच्छा संकेत है। भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे मैच में सुपर ओवर में जीत दर्ज करके पांच मैचों की श्रृंखला में 3-0 से अजेय बढ़त बनायी।

रोहित ने केएल राहुल और शिखर धवन के साथ अच्छी सलामी जोड़ी बनायी है और उन्होंने कहा कि यह फैसला टीम प्रबंधन को करना है कि टी20 विश्व कप में पारी का आगाज करने के लिये कौन उतरेगा। रोहित ने कहा, ‘‘जब भी किसी को मौका मिला उसने उसका पूरा फायदा उठाया। शिखर ने भी श्रीलंका के खिलाफ पिछली श्रृंखला में महत्वपूर्ण अर्धशतक जमाया और केएल पिछले सात आठ टी20 से अच्छी फॉर्म में है। उसने शायद चार या पांच अर्धशतक लगाये हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए यह टीम के लिये अच्छा संकेत है। हम इसे इसी रूप में देखते हैं। यह महत्वपूर्ण है कि हमारे अधिकतर खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में रहें और अंतिम एकादश में कौन होगा इसका फैसला तभी किया जाएगा, जबकि सभी खिलाड़ी उपलब्ध हों। कप्तान और टीम प्रबंधन बैठकर यह फैसला करेगा कि किसी खास मैच में कौन से खिलाड़ी खेलने चाहिए।’’

रोहित ने कहा, ‘‘मैं चाहता हूं कि प्रत्येक अच्छी फार्म में रहे जैसा कि अभी है। यह इस प्रारूप में आगे बढ़ने के लिये हमारे लिये बहुत अच्छा संकेत है। हम अगले दो मैचों में भी सहज होकर नहीं खेल सकते। हम अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहते हैं। यह अच्छा संकेत है।’’

टॅग्स :भारत vs न्यूजीलैंडआईसीसी टी20 वर्ल्ड कपभारतीय क्रिकेट टीमन्यूजीलैंड क्रिकेट टीमविराट कोहलीकेन विलियम्सनरोहित शर्मा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या