Ind vs NZ, 2nd Test: भारत के पास पाकिस्तान का इतिहास दोहराने का मौका, 28 साल पहले न्यूजीलैंड में किया था यह कमाल

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में जीत के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान का इतिहास दोहराना होगा।

By सुमित राय | Published: March 2, 2020 06:15 AM2020-03-02T06:15:24+5:302020-03-02T06:23:59+5:30

Ind vs NZ, 2nd Test: Pakistan Cricket Team successfully defended 127 runs target against New Zealand in January 1993 | Ind vs NZ, 2nd Test: भारत के पास पाकिस्तान का इतिहास दोहराने का मौका, 28 साल पहले न्यूजीलैंड में किया था यह कमाल

पाकिस्तान ने 28 साल पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ 127 रनों के लक्ष्य का बचाव किया था

googleNewsNext
Highlightsभारत ने न्यूजीलैंड के सामने दूसरे टेस्ट मैच में 132 रनों का लक्ष्य रखा हैपाकिस्तान ने 28 साल पहले न्यूजीलैंड में छोटे लक्ष्य का बचाव किया था

भारतीय क्रिकेट टीम क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 124 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। पहली पारी में मिली 7 रनों की बढ़त के आधार पर भारत ने न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 132 रनों का लक्ष्य रखा है।

भारतीय टीम को जीत हासिल करने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम का इतिहास दोहराना होगा, जिसने 1992-93 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 127 रनों के लक्ष्य का बचाव किया था और 33 रनों से जीत हासिल की थी।

93 रनों पर न्यूजीलैंड को कर दिया था ढेर

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 2 जनवरी 1993 को टेस्ट मैच शुरू हुआ और पाकिस्तान की टीम पहले बैटिंग करते हुए 216 रनों पर आउट हो गई, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 264 रन बनाकर बढ़त हासिल की।

पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 174 रन बनाए और न्यूजीलैंड के सामने 127 रनों का लक्ष्य रखा, लेकिन पाकिस्तानी गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की और न्यूजीलैंड को दूसरी पारी में 93 रनों पर समेट दिया।

न्यूजीलैंड में सबसे छोटे लक्ष्य का बचाव

127 पाकिस्तान vs न्यूजीलैंड, हैमिल्टन- 1992/93
137 न्यूजीलैंड vs इंग्लैंड, वेलिंग्टन- 1977/78
251 न्यूजीलैंड vs पाकिस्तान, डनीडिन- 2009/10

Open in app