IND vs NZ, 2nd T20I: न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने का लिया फैसला, भारतीय टीम में हुआ एक बदलाव

लखनऊ में खेला जा रहा सीरीज का दूसरा मुकाबला भारतीय टीम के अहम है। श्रृंखला बचाने के लिए इस मैच में भारत को जीत की दरकार है। पिछला मुकाबला भारत 21 रनों से हार गया था।

By रुस्तम राणा | Published: January 29, 2023 06:34 PM2023-01-29T18:34:07+5:302023-01-29T18:46:45+5:30

IND vs NZ, 2nd T20I New Zealand won the toss and choose to | IND vs NZ, 2nd T20I: न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने का लिया फैसला, भारतीय टीम में हुआ एक बदलाव

IND vs NZ, 2nd T20I: न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने का लिया फैसला, भारतीय टीम में हुआ एक बदलाव

googleNewsNext
Highlightsआज के मुकाबले के लिए उमरान मलिक को दिया गया आराम, युजवेंद्र चहल को टीम लिया गयालखनऊ में खेला जा रहा भारत के लिए यह बेहद अहम मुकाबला हैश्रृंखला बचाने के लिए इस मैच में भारत को जीत की दरकार है

IND vs NZ, 2nd T20I: भारत और न्यूजीलैंड के बीच लखनऊ में खेले जा रहे दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीता है। कीवी टीम के कप्तान सेंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। लखनऊ में खेला जा रहा भारत के लिए यह बेहद अहम मुकाबला है। श्रृंखला बचाने के लिए इस मैच में भारत को जीत की दरकार है।

इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम में एक बदलाव हुआ है। कप्तान पांड्या ने बताया कि टीम में युजवेंद्र चहल को लिया गया है। उमरान मलिक को आज के मैच में नहीं खिलाया गया है। बता दें कि पिछला मुकाबला भारत 21 रनों से हार गया था। ऐसे में न्यूजीलैंड तीन मैचों की इस श्रृंखला में 1-0 से आगे है। रांची में खेले गए पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने 176 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में टीम इंडिया 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 155 रन ही बना सकी थी।

टीमें:

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): फिन एलेन, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, जैकब डफी, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर

भारत (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह

Open in app