एक ही मैच में शून्य और शतक दोनों बनाए, सरफराज खान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की मैच में वापसी कराई

IND vs NZ 1st Test: सरफराज खान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा। सरफराज की पारी के दम पर भारतीय टीम अब इस मैच में वापसी करती दिख रही है।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: October 19, 2024 11:08 IST2024-10-19T10:39:32+5:302024-10-19T11:08:33+5:30

IND vs NZ 1st Test Sarfaraz Khan Scored zero and century in the same match helped India to come back | एक ही मैच में शून्य और शतक दोनों बनाए, सरफराज खान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की मैच में वापसी कराई

सरफराज खान ने अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा

Highlightsसरफराज खान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा110 गेंदों में 13 चौकों और 3 छक्कों की मदद से शतक जड़ाउन्होंने टिम साउथी की गेंद पर चौका लगाकर यह उपलब्धि हासिल की

IND vs NZ 1st Test: सरफराज खान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा। सरफराज की पारी के दम पर भारतीय टीम अब इस मैच में वापसी करती दिख रही है। शुभमन गिल की गर्दन में अकड़न के कारण खेलने का मौका पाने वाले सरफराज ने पहली पारी में शून्य पर आउट होने की भरपाई करते हुए 110 गेंदों में 13 चौकों और 3 छक्कों की मदद से शतक जड़ा।

उन्होंने टिम साउथी की गेंद पर चौका लगाकर यह उपलब्धि हासिल की। मुंबई के 26 वर्षीय खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी शानदार शुरुआत में चार अर्धशतक भी लगाए हैं। इस साल फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ पदार्पण करने के बाद से यह उनका चौथा टेस्ट है। 

टेस्ट इतिहास में यह 22वीं बार है जब किसी भारतीय बल्लेबाज ने एक ही मैच में शून्य और शतक दोनों बनाए हैं। पिछली बार ऐसा पिछले महीने ही हुआ था जब शुभमन गिल ने चेन्नई में बांग्लादेश के खिलाफ ऐसा किया था।

सरफराज ने लगातार घरेलू क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं के दरवाजे खटखटाने के बाद भारतीय टीम में जगह बनाई थी। उनके मौजूदा प्रथम श्रेणी के आंकड़े 51 मैच, 76 पारी, 4422 रन, उच्चतम 301 नाबाद, औसत 69.09, 15 शतक, 14 अर्द्धशतक हैं। दिन की शुरुआत भारत द्वारा न्यूजीलैंड की पहली पारी की 356 रनों की बढ़त को मिटाने से 125 रन पीछे रहने के साथ हुई। कीवी टीम ने भारत को मात्र 46 रनों पर आउट करने के बाद 402 रन बनाए थे।

सरफराज  के साथ दूसरे छोर पर ऋषभ पंत खेल रहे हैं और यहां से टीम इंडिया का लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा रन बनाना है।

Open in app