Ind vs NZ, 1st T20 Playing XI: न्यूजीलैंड के खिलाफ कोहली ने इन 11 खिलाड़ियों को दिया मौका, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच ऑकलैंड के इडेन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है।

By सुमित राय | Published: January 24, 2020 12:04 PM2020-01-24T12:04:43+5:302020-01-24T12:28:44+5:30

Ind vs NZ, 1st T20 Playing XI: India vs New Zealand 1st t20 match toss and final playing eleven ind vs nz toss timing team preview in hindi | Ind vs NZ, 1st T20 Playing XI: न्यूजीलैंड के खिलाफ कोहली ने इन 11 खिलाड़ियों को दिया मौका, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है।

googleNewsNext
Highlightsभारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है।भारत और न्यूजीलैंड की टीमें टी20 मैचों में अब तक 11 बार आमने-सामने आ चुकी है।न्यूजीलैंड ने भारत को 8 बात मात दी है, जबकि टीम इंडिया सिर्फ 3 मैच जीत पाई है।

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड के इडेन पार्क में खेले जा रहे पहले टी20 मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में भारतीय टीम से ऋषभ पंत को बाहर रखा गया है और केएल राहुल विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे, जो रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते भी दिखेंगे। मिडल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर और मनीष पाण्डेय को शामिल किया गया है।

टॉस के बाद अजीब वाकया देखने को मिला, जब विराट कोहली प्लेइंग इलेवन भूल गए। टॉस के बाद जब कोहली से प्लेइंग के बारे में पूछा गया तो वह बाहर रहने वाले तीन खिलाड़ियों के नाम ही बता पाए, जबकि दो खिलाड़ी के नाम भूल गए।

कोहली ने कहा, संजू सैमसन, नवदीप सैनी और कुलदीप यादव इस मैच में नहीं खेल रहे है और दो खिलाड़ियों के नाम मैं भूल गया हूं, बाद में बताता हूं।' बता दें कि वे दो खिलाड़ी ऋषभ पंत और वाशिंगटन सुंदर हैं, जो इस मैच में नहीं खेल रहे हैं।

भारत vs न्यूजीलैंड: टी20 का रिकॉर्ड

भारत और न्यूजीलैंड की टीमें टी20 मैचों में अब तक 11 बार आमने-सामने आ चुकी है। न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को 8 मुकाबलों में मात दी है, जबकि टीम इंडिया सिर्फ 3 मैचों में जीत दर्ज कर पाई है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं -

भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पाण्डेय, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी और और जसप्रीत बुमराह।

न्यूजीलैंड :केन विलियम्सन (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, कोलिन मुनरो, रॉस टेलर, टिम सेफर्ट विकेटकीपर), कोलिन डे ग्रांडहोम, मिशेल सैंटनर, टिम साउदी, ईस सोढ़ी, ब्लेयर टिकनेर और हामिश बेनेट।

Open in app