India Vs England 1st Test: भारत की 31 रनों से हार, इंग्लैंड ने बनाई सीरीज में 1-0 की बढ़त

बर्मिंघम में India vs England 1st Test मैच के चौथे दिन का लाइव अपडेट...

By विनीत कुमार | Updated: August 4, 2018 17:07 IST

Open in App

बर्मिंघम, 4 अगस्त: इंग्लैंड ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारत को 31 रनों से हरा दिया है। भारत के सामने जीत के लिए 194 रनों का लक्ष्य था लेकिन पूरी टीम इंडिया 162 रनों पर सिमट गई। बर्मिंघम में खेले जा रहे टेस्ट के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने पांच विकेट खोकर 110 रन बना लिये थे। बता दें कि इंग्लैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 287 रन बनाये थे। जवाब में भारत कोहली के 149 रनों की पारी की बदौलत दूसरी पारी में 274 रन ही बना सका। इसके बाद इशांत शर्मा (51/5) और रविचंद्रन अश्विन (59/3) की बदौलत भारत ने दूसरी पारी में इंग्लैंड को 180 पर समेट दिया।  

India Vs England 1st Test 4th day Live update

- हार्दिक पंड्या (31) आउट। केवल 162 पर सिमटी टीम इंडिया। इंग्लैंड की 31 रनों से जीत। 5 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे इंग्लैंड

- भारत का संघर्ष जारी...इंग्लैंड को जीत के लिए 1 विकेट की जरूरत

- भारत को 9वां झटका। इशांत शर्मा (11) आउट। उमेश यादव बैटिंग के लिए आए हैं। हार्दिक पंड्या 23 रन बनाकर खेल रहे हैं।

- भारत को 8वां झटका। मोहम्मद शमी बिना खाता खोले आउट। बेन स्टोक्स को एक ही ओवर में दूसरी सफलता। पंड्या 21 रन बनाकर अब भी क्रीज पर। शमी के बाद अब इशांत शर्मा बल्लेबाजी करने आये हैं।

- भारत को सातवां झटका। विराट कोहली 51 रन बनाकर आउट। बेन स्टोक्स ने लिया विकेट। अब मोहम्मद शमी और हार्दिक पंड्या क्रीज पर।

- भारत को अब जीत के लिए 46 रनों की जरूरत। स्टुअर्ट ब्रॉड के पिछले ओवर में हार्दिक पंड्या ने दो चौके लगाए।

- पारी के 45वें ओवर की चौथी गेंद पर कोहली ने चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। जेम्स एंडरसन के इस ओवर से 8 रन आए। भारत को अब जीत के लिए 61 रनों की जरूरत। हार्दिक पंड्या 13 रनों पर खेल रहे हैं।

- भारत को जीत के लिए 77 रनों की और जरूरत। कोहली 70 गेंदों पर 45 रन और हार्दिक पंड्या 3 रन बनाकर क्रीज पर।

- चौथे दिन का खेल शुरू, जेम्स एंडरसन कर रहे हैं दिन का पहला ओवर। पहले ही ओवर में झटका दिनेश कार्तिक का विकेट। भारत को छठा झटका। भारत को जीत के लिए 82 रनों की जरूरत।

- भारत जीत से 84 रन दूर। विरोट कोहली 43 रन और दिनेश कार्तिक 18 रनों पर नाबाद, शाम 3.30 बजे से शुरू होगा चौथे दिन का खेल

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

भारत: विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, शिखर धवन, केएल राहुल, अजिंक्य रहाणे, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी।

इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), एलेस्टेयर कुक, कीटोन जेनिंग्स, डेविड मलान, जॉनी बेयरेस्टो (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, जोस बटलर, सैम कूरन, आदिल राशिद, स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन।

खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

टॅग्स :भारत vs इंग्लैंडविराट कोहलीजेम्स एंडरसनदिनेश कार्तिकहार्दिक पांड्याइशांत शर्मा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या