IND vs ENG: क्या एशिया में सबसे सफल रन चेज का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी बेन स्टोक्स की टीम? जानिए बैजबॉल क्रिकेट खेलते हुए इंग्लैंड के सफल रन चेज के आंकड़े

विजाग की पिच बल्लेबाजी के लिए मुश्किल नहीं हैं लेकिन कुछ गेंद नीची रह रही हैं। इंग्लैंड को हालांकि श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बनाने के लिए रिकॉर्ड लक्ष्य मिला है। वेस्टइंडीज ने दो साल पहले बांग्लादेश में 395 रन बनाकर जीत दर्ज की थी जो एशिया में सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत है।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: February 05, 2024 10:45 AM

Open in App
ठळक मुद्दे इंग्लैंड की टीम रिकॉर्ड 399 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही हैबेन स्टोक्स और कोच ब्रैंडन मैकलम की बैजबॉल रणनीति ने टेस्ट क्रिकेट में क्रांति ला दी हैइंग्लैंड ने अब तक बैजबॉल क्रिकेट खेलते हुए चौथी पारी में अंतिम बल्लेबाजी करते हुए 10 में से 8 मैच जीते हैं

IND vs ENG 2nd Test: विशाखापत्तनम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम  रिकॉर्ड 399 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही है। बैजबॉल क्रिकेट खेलते हुए इंग्लैंड मैच के चौथे दिन दो विकेट के नुकसान पर 112 रन बना चुकी है। दरअसल इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और कोच ब्रैंडन मैकलम की बैजबॉल रणनीति ने टेस्ट क्रिकेट में क्रांति ला दी है। इंग्लैंड की टीम चौथी पारी में बड़े से बड़े लक्ष्य का भी पीछा करती है। इस तरह से खेलते हुए इंग्लैंड की टीम को काफी कामयाबी भी मिली है। इंग्लैंड ने अब तक बैजबॉल क्रिकेट खेलते हुए चौथी पारी में अंतिम बल्लेबाजी करते हुए 10 में से 8 मैच जीते हैं। 

बैजबॉल क्रिकेट खेलते हुए इंग्लैंड के सफल रन चेज (2022 से)

इंग्लैंड ने साल 2022 में लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 277 रनों का सफल चेज किया था। न्यूजीलैंड के खिलाफ 2022 में ही नॉटिंघम में 299 रनों का सफल चेज किया। न्यूजीलैंड के खिलाफ ही 2022 में लीड्स में चौथी पारी में तीन विकेट पर 296 रन बनाकर मैच जीता। इंग्लैंड ने 2022 में बर्मिंघम में भारत के खिलाफ 378 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य की सफल पीछा किया। 2022 में ओवल के मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथी पारी में 130 रन बनाकर जीत हासिल की। 2022 में ही पाकिस्तान के खिलाफ कराची में सफलतापूर्वक 170 रन बनाए। 2023 में लीड्स के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 254 रन बनाकर विजयी रहे।

अब विशाखापत्तनम में भारत के खिलाफ भी इंग्लैंड की कोशिश ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके जीत हासिल करने की है। इंग्लैंड के कोच ब्रैंडन मैकलम साफ कर चुके हैं कि टीम को अगर आखिरी पारी में 600 का भी लक्ष्य मिलेगा तो वह हासिल करने की कोशिश करेंगे न कि ड्रॉ कराने की। 

बता दें कि विजाग की पिच बल्लेबाजी के लिए मुश्किल नहीं हैं लेकिन कुछ गेंद नीची रह रही हैं। इंग्लैंड को हालांकि श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बनाने के लिए रिकॉर्ड लक्ष्य मिला है। वेस्टइंडीज ने दो साल पहले बांग्लादेश में 395 रन बनाकर जीत दर्ज की थी जो एशिया में सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत है।

भारतीय टीम दूसरी पारी में एक समय चार विकेट पर 211 रन बनाकर काफी अच्छी स्थिति में थी लेकिन निचले क्रम ने एक बार फिर निराश किया। दूसरी पारी में गिल ने खराब फॉर्म से उबरते हुए शतक जड़ा। उन्होंने अक्षर पटेल (84 गेंद में 45 रन) के साथ पांचवें विकेट के लिए 89 रन जोड़े लेकिन इस साझेदारी के टूटने के बाद भारतीय पारी को सिमटने में अधिक वक्त नहीं लगा। 

टॅग्स :भारत vs इंग्लैंडबेन स्टोक्सटेस्ट क्रिकेटरोहित शर्माभारतीय क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या