Ind vs Eng: मुरली विजय ने बनाया ये शर्मनाक रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने छठे भारतीय ओपनर

India vs England: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारत के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने एक ऐसा रिकॉर्ड मुरली विजय ने शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया।

By सुमित राय | Updated: August 13, 2018 10:38 IST2018-08-13T10:38:25+5:302018-08-13T10:38:25+5:30

Ind vs Eng: murali vijay made unwanted record of getting out on zero in both innings | Ind vs Eng: मुरली विजय ने बनाया ये शर्मनाक रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने छठे भारतीय ओपनर

मुरली विजय इंग्लैंड के खिलाफ दोनों पारियों में शून्य पर आउट हुए।

लंदन, 13 अगस्त। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को पारी और 159 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड की घातक गेंदबाजी के आगे भारत का बल्लेबाजी क्रम एक बार फेल हो गया। भारतीय बल्लेबाजी का आलम यह रहा कि दूसरी पारी में चार बल्लेबाज शून्य पर आउट हो गए। इस दौरान भारत के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने एक ऐसा रिकॉर्ड मुरली विजय ने शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया।

मुरली इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शून्य पर आउट हुए और ऐसा करने वाले वो छठे भारतीय ओपनर बने। इससे पहले शिखर धवन और वीरेंद्र सहवाग जैसे विस्फोटक बल्लेबाज यह शर्मनाक रिकॉर्ड बना चुके हैं।

टेस्ट की दोनों पारियों में शून्य पर आउट होने वाले भारतीय ओपनर

बल्लेबाजटीम के खिलाफग्राउंडसाल
पंकज रॉयइंग्लैंडमैनचेस्टर1952
फारूख इंजीनियरवेस्टइंडीजमुंबई1975
वसीम जाफरबांग्लादेशचिट्टागांव2007
वीरेंद्र सहवागइंग्लैंडएजबेस्टन2011
शिखर धवनसाउथ अफ्रीकामोहाली2015
मुरली विजयइंग्लैंडलॉर्ड्स2018

पांच मैचों की सीरीज में 0-2 से पिछड़ी भारतीय टीम

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहली पारी में 107 रनो पर ऑल आउट किया था और फिर दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों को 130 के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। जबकि इंग्लैंड ने 7 विकेट के नुकसान पर 396 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी थी। लॉर्ड्स में मिली हार के साथ ही भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-2 से पीछे हो गई है। इससे पहले मेजबान इंग्लैंड ने एजबेस्टन में खेले गए पहले मैच में भारतीय टीम को 31 रनों से मात दी थी। भारत और इंग्लैंड को अब तीसरा टेस्ट मैच 18 अगस्त से नॉटिंघम में खेलना है।

खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

Open in app