IND vs ENG: जेम्स एंडरसन के सामने भारतीय खिलाड़ी पस्त, 6 रन देकर तीन विकेट लिए, राहुल-0, पुजारा-1 और कोहली-7 रन बनाए

IND vs ENG:  भारत ने लार्ड्स में दूसरा टेस्ट 151 रन से जीतने वाली टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 25, 2021 18:07 IST2021-08-25T18:06:18+5:302021-08-25T18:07:54+5:30

IND vs ENG James Anderson took three wickets for 6 runs Lokesh Rahul-0, Cheteshwar Pujara-01 and captain Virat Kohli-07 | IND vs ENG: जेम्स एंडरसन के सामने भारतीय खिलाड़ी पस्त, 6 रन देकर तीन विकेट लिए, राहुल-0, पुजारा-1 और कोहली-7 रन बनाए

रहाणे ने क्रेग ओवरटन पर चौके के साथ 25वें ओवर में टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया।

Highlights इंग्लैंड ने दो बदलाव करते हुए सलामी बल्लेबाज डोम सिबले की जगह डेविड मलान को लिया।चोटिल तेज गेंदबाज मार्क वुड की जगह ओवरटन को अंतिम एकादश में जगह दी है। कप्तान कोहली ने आठवें ओवर में रोबिनसन पर पारी का पहला चौका जड़ा।

IND vs ENG: अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने स्विंग गेंदबाजी का शानदार नमूना पेश करते हुए तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन लंच से पहले तीन विकेट चटकाए जिससे भारत चार विकेट पर 56 रन बनाकर संकट में है।

एंडरसन (छह रन पर तीन विकेट) ने मैच के पहले घंटे में ही सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल (00), चेतेश्वर पुजारा (01) और कप्तान विराट कोहली (07) को पवेलियन भेज दिया। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (नाबाद 15) और अजिंक्य रहाणे (18) ने इसके बाद 15 ओवर तक इंग्लैंड के गेंदबाजों को सफलता से महरूम रखा लेकिन तेज गेंदबाज ओली रोबिनसन (13 रन पर एक विकेट) ने लंच से पहली की अंतिम गेंद पर रहाणे को आउट करके भारत की मुश्किलें बढ़ा दी।

एंडरसन की अगुआई में इंग्लैंड के सभी गेंदबाजों ने सटीक लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाजी की जिससे भारतीय बल्लेबाजों को रन बनाने में परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह के सत्र में इंग्लैंड के गेंदबाजों के दबदबे का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि लंच से पहले 25.5 ओवर में सिर्फ पांच चौके लगे।

भारतीय बल्लेबाजों को आफ साइड से बाहर की गेंद से छेड़छाड़ का खामियाजा भुगतना पड़ा और अब तक चारों बल्लेबाज विकेटकीपर जोस बटलर को कैच देकर आउट हुए हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आसमान में बादल छाए होने के बावजूद टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

एंडरसन ने उनके इस फैसले को गलत साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने लार्ड्स में पिछले मैच में शतक जड़ने वाले राहुल (00) को पहले ओवर में ही पवेलियन भेज दिया। राहुल ने आफ साइड से बाहर की गेंद को ड्राइव करने की कोशिश में बटलर को कैच थमाया। पुजारा (01) भी पांचवें ओवर में एंडरसन की गेंद पर विकेटकीपर को कैच दे बैठे।

कप्तान कोहली ने आठवें ओवर में रोबिनसन पर पारी का पहला चौका जड़ा लेकिन एंडरसन ने उन्हें भी बटलर के हाथों कैच कराके भारत का स्कोर 11वें ओवर में तीन विकेट पर 20 रन कर दिया। कोहली ने सात रन बनाए। रोहित और रहाणे ने इसके बाद पारी को संभाला। दोनों ने बेहद सतर्कता के साथ बल्लेबाजी की और इस बीच इंग्लैंड के गेंदबाजी आक्रमण की कमजोर कड़ी सैम कुरेन के खिलाफ कुछ अच्छे शॉट लगाए। रहाणे ने इस तेज गेंदबाज पर दो जबकि रोहित ने सुबह के सत्र का एकमात्र चौका जड़ा।

रहाणे ने क्रेग ओवरटन पर चौके के साथ 25वें ओवर में टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया लेकिन अगले ओवर में रोबिन की गेंद पर विकेट के पीछे कैच दे बैठे। भारत ने लार्ड्स में दूसरा टेस्ट 151 रन से जीतने वाली टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। इंग्लैंड ने दो बदलाव करते हुए सलामी बल्लेबाज डोम सिबले की जगह डेविड मलान जबकि चोटिल तेज गेंदबाज मार्क वुड की जगह ओवरटन को अंतिम एकादश में जगह दी है। 

Open in app