Highlightsएक बार फिर नामी गिरामी बल्लेबाजों ने निराश किया।ठाकुर के अलावा कप्तान विराट कोहली ने अर्धशतक जमाया।दोनों को छोड़कर कोई और बल्लेबाज 20 रन के पार नहीं पहुंच सका।
IND vs ENG: शारदुल ठाकुर को छोड़कर भारत का कोई बल्लेबाज इंग्लैंड के गेंदबाजों की स्विंग और सीम का सामना नहीं कर सका। चौथे टेस्ट में ठाकुर ने इंग्लैंड के गेंदबाजों पर हल्ला बोल दिया। अपना चौथा टेस्ट खेल रहे गेंदबाजी हरफनमौला खिलाड़ी ठाकुर ने 36 गेंद में 57 रन बनाकर टीम को 200 के करीब पहुंचाया।
शारदुल ठाकुर के प्रदर्शन से भारतीय खेमा खुश हैं। भारतीय टीम के सदस्य ने इन्हें नया नाम दिया है। साथी खिलाड़ी इन्हें चिढ़ा भी रहे हैं। 'किंग', 'हिटमैन', 'थाला' - किसी को यह समझाने की जरूरत है कि ये उपनाम किसके हैं।
ठाकुर ने भारत के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग का रिकार्ड तोड़ डाला। ठाकुर से आगे केवल भारत के पूर्व कप्तान कपिलदेव हैं, जिन्होंने 30 गेंद में पाकिस्तान के खिलाफ 50 रन बनाए थे। यह रिकॉर्ड 1982 में बना था। शारदुल ठाकुर ने इयान बॉथम के इंग्लैंड की धरती पर सबसे तेज टेस्ट अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। बॉथम ने 1986 में 32 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल की थी।
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट में ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने पहली पारी में बल्ले से दमदार प्रदर्शन किया और महज 36 गेंदों में 57 रनों की रोमांचक पारी खेली, जिससे भारतीय टीम का कुल स्कोर 191 पर पहुंच गया।
ठाकुर के पास ब्रिटेन की धरती पर किसी भी बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज टेस्ट अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड भी था और बल्ले से उनके प्रदर्शन ने उन्हें हर तरफ से प्रशंसा दिलाई। न केवल क्रिकेट बिरादरी, बल्कि प्रशंसकों ने भी ट्विटर का सहारा लिया और उनके उपनाम 'लॉर्ड' का उपयोग करके उनकी प्रशंसा की।