IND vs ENG: 'इस बार तीन गुना लगान देना पड़ेगा', भारत-इंग्लैंड विश्वकप मैच से पहले शिखर धवन का मजेदार ट्वीट

भारत-इंग्लैंड विश्वकप मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने मजेदार ट्वीट किया है और इंग्लैंड की क्रिकेट टीम से तीन गुणा लगान लेने के लिए कहा है।

By रुस्तम राणा | Published: October 28, 2023 08:08 PM2023-10-28T20:08:02+5:302023-10-28T20:08:02+5:30

IND vs ENG: 'Is Baar Teen Guna Lagaan Dena Padega', Shikhar Dhawan's funny tweet before India-England World Cup match | IND vs ENG: 'इस बार तीन गुना लगान देना पड़ेगा', भारत-इंग्लैंड विश्वकप मैच से पहले शिखर धवन का मजेदार ट्वीट

IND vs ENG: 'इस बार तीन गुना लगान देना पड़ेगा', भारत-इंग्लैंड विश्वकप मैच से पहले शिखर धवन का मजेदार ट्वीट

googleNewsNext
Highlightsइस विश्वकप मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने मजेदार ट्वीट कियाउन्होंने इंग्लैंड की क्रिकेट टीम से तीन गुणा लगान लेने के लिए कहा हैआपको बता दें कि शिखर धवन इस विश्वकप में नहीं खेल रहे हैं

IND vs ENG, CWC 2023: आईसीसी क्रिकेट विश्वकप में 29 अक्टूबर को भारत का मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैड से लखनऊ में होगा। जहां एक तरफ टीम इंडिया इस विश्वकप में अपने अब तक खेले गए सभी पांच मुकाबलों में जीत हासिल की है तो वहीं इंग्लैंड की टीम 5 मैचों में से चार मुकाबलों में हार का सामना किया है। गत चैंपियन ने केवल एक ही मैच जीता है। जाहिर है टीम इंडिया इस मैच को भी जीतकर अपने विजयी अभियान को जारी रखना चाहेगी। वहीं इंग्लैड की टीम को भी जीत की दरकार होगी। 

इस विश्वकप मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने मजेदार ट्वीट किया है और इंग्लैंड की क्रिकेट टीम से तीन गुणा लगान लेने के लिए कहा है। उन्होंने मैच के एक दिन पहले शनिवार को एक्स पर ट्वीट किया, "इस बार तीन गुना लगान देना पड़ेगा।" साथ ही इस ट्वीट में उन्होंने इंग्लैंड के क्रिकेटरों के साथ अपनी तस्वीर को भी पोस्ट किया है। आपको बता दें कि शिखर धवन इस विश्वकप में नहीं खेल रहे हैं। 

दोनों टीमों की संभावित एकादश:

भारत टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन

इंग्लैंड टीम: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड, सैम कुरेन, ब्रायडन कार्स, हैरी ब्रुक, गस एटकिंसन
 

Open in app