Ind vs Eng: अभ्यास मैच में विकेट को तरसे टीम इंडिया के स्पिनर्स, तेज गेंदबाजों ने चटकाए 8 विकेट

India vs England: एसेक्स टीम को दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला और उसने पहली पारी में 8 विकेट गंवाए।

By सुमित राय | Updated: July 28, 2018 11:20 IST2018-07-28T11:10:02+5:302018-07-28T11:20:28+5:30

Ind vs Eng: Indian fast bowlers takes 8 wickets against Essex, Spinners don't take wicket | Ind vs Eng: अभ्यास मैच में विकेट को तरसे टीम इंडिया के स्पिनर्स, तेज गेंदबाजों ने चटकाए 8 विकेट

उमेश यादव ने चार और ईशांत शर्मा ने तीन विकेट लिए।

चेम्सफोर्ड, 28 जुलाई। भारत और इंग्लैंड के खिलाफ 1 अगस्त से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया और एसेक्स क्रिकेट टीम के बीच खेला गया तीन दिवसीय अभ्यास मैच ड्रॉ रहा। इस मैच में भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट खोकर 89 रन बनाए थे, जिसके बाद इसे ड्रॉ घोषित किया गया। इससे पहले भारतीय टीम ने पहली पारी में 395 रन बनाए थे। जबकि एसेक्स की टीम ने अपनी पहली पारी 8 विकेट के नुकसान पर 359 रनों पर घोषित कर दी थी।

तेज गेंदबाजों ने चटकाए 8 विकेट

एसेक्स टीम को दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला और उसने पहली पारी में 8 विकेट गंवाए। एसेक्स के ये आठों विकेट भारत के तेज गेंदबाजों ने हासिल किए, जबकि पूरे मैच में स्पिन गेंदबाज विकेट लेने को तरसते रहे। भारत की ओर उमेश यादव ने चार और ईशांत शर्मा ने तीन विकेट लिए, जबकि शार्दुल ठाकुर को एक सफलता मिली।

कोहली को तेज गेंदबाजों पर ज्यादा भरोसा

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अभ्यास मैच में तेज गेंदबाजों पर ज्यादा भरोसा जताया और उनसे कुल 83 ओवर की गेंदबाजी कराई। भारतीय गेंदबाजों ने एसेक्स के खिलाफ कुल 94 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें से सिर्फ 11 ओवर की गेंदबाजी स्पिन गेंदबाजों ने की।

स्पिन गेंदबाजों को नहीं मिले कोई विकेट

एसेक्स के खिलाफ भारत की ओर से रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और रविचंद्रन अश्विन नियमित स्पिन गेंदबाज के रूप में खेलने उतरे थे। जडेजा ने 2 ओवर की गेंदबाजी की और 17 रन दिए, कुलदीप ने चार ओवर में 24 रन दिए, जबकि अश्विन ने 5 ओवर में एक ओवर मेडन दिया और 21 रन दिए।

ऐसा था तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन

उमेश यादव ने इस मैच में 18 ओवर की गेंदबाजी की और 1.94 की औसत से 35 रन देते हुए कुल 4 विकेट झटके। इशांत शर्मा ने 19 ओवर में 3.1 की इकॉनामी से 3 विकेट लिए और 59 रन दिए। शार्दुल ठाकुर ने 13 ओवर की गेंदबाजी में एक विकेट मिला। हालांकि मोहम्मद शमी को कोई विकेट नहीं मिला और 21 ओवर की गेंदबाजी में 3.23 की इकॉनामी रेट से 68 रन दिए।

1 अगस्त से होगी टेस्ट सीरीज की शुरुआत

बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 1 अगस्त से बर्मिंगम में खेला जाना है। विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने इंग्लैंड की मेजबानी में टी20 सीरीज 2-1 से जीती जिसके बाद वनडे सीरीज में 1-2 से हार झेलनी पड़ी।

खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

Open in app