बेन स्टोक्स टीम में होते, तो इंग्लैंड यह टेस्ट मैच जीत जाता, पूर्व कप्तान माइकल वॉन बोले-इंग्लैंड ने पांचवें दिन सुबह हड़बड़ी दिखाई

बस एक साझेदारी की ज़रूरत थी। जिस तरह से वे आक्रामक होकर खेलते हैं उसमें वे हड़बड़ी दिखाते हैं।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 5, 2025 19:26 IST2025-08-05T19:25:28+5:302025-08-05T19:26:18+5:30

ind vs eng Ben Stokes in team England won test match former captain Michael Vaughan said England showed haste morning of 5th day | बेन स्टोक्स टीम में होते, तो इंग्लैंड यह टेस्ट मैच जीत जाता, पूर्व कप्तान माइकल वॉन बोले-इंग्लैंड ने पांचवें दिन सुबह हड़बड़ी दिखाई

file photo

Highlightsटीम को मानसिक रूप से मजबूत बनाए रखते हैं।इंग्लैंड ने (पांचवें दिन सुबह) हड़बड़ी दिखाई।कंधे की चोट के कारण पांचवें टेस्ट में नहीं खेल पाए।

लंदनः पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मानना है कि प्रेरणादायी कप्तान बेन स्टोक्स की अनुपस्थिति में भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच के अंतिम दिन इंग्लैंड की टीम ने हड़बड़ी दिखाई, जबकि उसे जीत के लिए केवल 35 रन चाहिए थे और उसके चार विकेट बचे थे। भारत ने शानदार वापसी करते हुए छह रन से जीत दर्ज करके पांच मैचों की श्रृंखला 2-2 से बराबर कर ली। वॉन ने कहा, ‘‘बेन स्टोक्स टीम में होते, तो इंग्लैंड यह टेस्ट मैच जीत जाता। वह इस टीम में बहुत बड़ी भूमिका निभाते हैं। वह टीम को मानसिक रूप से मजबूत बनाए रखते हैं। इंग्लैंड ने (पांचवें दिन सुबह) हड़बड़ी दिखाई। ’’

वॉन ने बीबीसी के टेस्ट मैच स्पेशल में कहा, ‘‘उन्हें बस एक साझेदारी की ज़रूरत थी। जिस तरह से वे आक्रामक होकर खेलते हैं उसमें वे हड़बड़ी दिखाते हैं। कल (रविवार) दोपहर हैरी ब्रुक के आउट होने से पारी का पतन शुरू हुआ, लेकिन इंग्लैंड का यही खेलने का तरीका है।’’ स्टोक्स कंधे की चोट के कारण पांचवें टेस्ट में नहीं खेल पाए।

जबकि तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और ब्रायडन कार्स को आराम दिया गया। वॉन ने कहा कि भारत के खिलाफ रोमांचक श्रृंखला इंग्लैंड के लिए इस वर्ष नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाली एशेज श्रृंखला के लिए एक आदर्श तैयारी है। उन्होंने कहा, ‘‘इंग्लैंड ने पांच शानदार मैच खेले। आपको यथार्थवादी होना होगा। इस हफ़्ते उनके पास सिर्फ़ 10 खिलाड़ी थे। उन्होंने अपना एक गेंदबाज़ जल्दी खो दिया।

बेन स्टोक्स भी नहीं खेल पाए। मुझे लगता है कि खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए अब अच्छी तरह से तैयार हैं।’’ वॉन ने कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए हमें केवल अपने गेंदबाजी आक्रमण को सही करना होगा। ज़ाहिर है बेन स्टोक्स को फ़िट होना होगा। बेन स्टोक्स के साथ इंग्लैंड की टीम किसी को भी हरा सकती है। उनके बिना वे किसी से भी हार सकते हैं।’’ 

Open in app