IND vs ENG: चौथे टेस्ट में हमला करेंगे भारतीय बल्लेबाज, टीम इंडिया ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरह है, इंग्लैंड के सहायक कोच पॉल कोलिंगवुड ने चेताया

IND vs ENG: भारत को पिछले हफ्ते तीसरे टेस्ट में पारी और 76 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी थी जिससे पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई।

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: August 31, 2021 06:11 PM2021-08-31T18:11:44+5:302021-08-31T18:12:38+5:30

IND vs ENG attack in fourth Test Indian batsman Team India like Australian team warns England Paul Collingwood | IND vs ENG: चौथे टेस्ट में हमला करेंगे भारतीय बल्लेबाज, टीम इंडिया ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरह है, इंग्लैंड के सहायक कोच पॉल कोलिंगवुड ने चेताया

कोलिंगवुड ने कप्तान जो रूट की भी तारीफ की जो बेहतरीन फॉर्म से गुजर रहे हैं और पहले तीन टेस्ट में तीन शतक जड़ चुके हैं। 

googleNewsNext
Highlightsलार्ड्स में दूसरे टेस्ट में 151 रन की हार के बाद इंग्लैंड ने शानदार वापसी करते हुए तीसरे टेस्ट में जीत दर्ज की।मुझे लगता है कि हमारी गेंदबाजी काफी सटीक थी।कोलिंगवुड ने कहा कि उनकी टीम ने हेडिंग्ले में शानदार प्रदर्शन किया।

IND vs ENG: इंग्लैंड के सहायक कोच पॉल कोलिंगवुड का मानना है कि लीड्स में तीसरे टेस्ट में विफलता के लिए भारतीय बल्लेबाजों को काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है और गुरुवार से यहां शुरू हो रहे चौथे टेस्ट में उनकी टीम मेहमान टीम की कड़ी वापसी के लिए खुद को तैयार कर रही है।

भारत को पिछले हफ्ते तीसरे टेस्ट में पारी और 76 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी थी जिससे पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई। कोलिंगवुड ने भारत के चुनिंदा पत्रकारों के साथ आनलाइन बातचीत के दौरान कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हमने शानदार गेंदबाजी की। अगर आप भारतीय समर्थक हो तो भारतीय बल्लेबाजों की आलोचना करना आसान है लेकिन पहले दिन पिच से काफी मूवमेंट मिल रही थी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह ऐसी परिस्थितयां थी कि पिच पर थोड़ी नमी के साथ बल्लेबाजों के लिए चीजें आसान नहीं थी। विराट (कोहली) ने मैच के बाद अपनी प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि हमारे गेंदबाजों की सटीक गेंदबाजी और कोई मौका नहीं देने से उनकी टीम को जूझना पड़ा और मुझे लगता है कि हमारी गेंदबाजी काफी सटीक थी।’’

लार्ड्स में दूसरे टेस्ट में 151 रन की हार के बाद इंग्लैंड ने शानदार वापसी करते हुए तीसरे टेस्ट में जीत दर्ज की। कोलिंगवुड ने कहा, ‘‘क्या वे (भारत) वापसी कर सकते हैं? मुझे यकीन है कि हम स्वयं को भारत की वापसी के लिए तैयार कर रहे हैं। हमें पता है कि उनकी टीम काफी स्तरीय है और हम हमेशा स्वयं को यह देखते हुए तैयार कर रहे हैं कि ओवल में नई परिस्थितियों में वह अगले मुकाबले के लिए शत प्रतिशत तैयार होंगे।’’

इंग्लैंड के लिए 68 टेस्ट खेलने वाले कोलिंगवुड से जब यह पूछा गया कि मैदानी आक्रामकता को लेकर क्या यह भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरह है तो उन्होंने कहा, ‘‘वे दोनों ही टीमों विरोधी को कोई मौका नहीं देना चाहती। जब दो ऐसी टीमें आमने सामने होती हैं जहां क्रिकेट काफी मायने रखता है, खिलाड़ियों के समूह के लिए जीतना काफी मायने रखता है, तो गहमागहमी हो जाती है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह देखने के लिहाज से शानदार मुकाबला था (लार्ड्स टेस्ट) और नतीजा हमारे पक्ष में नहीं रहा लेकिन आप देख सकते हैं कि मैच के दौरान हमारे जज्बे और प्रदर्शन में कोई कमी नहीं थी।’’ कोलिंगवुड ने कहा, ‘‘दोनों टीमों ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर थी... मुझे लगता है कि पिछले कुछ वर्षों में आस्ट्रेलियाई टीम का बर्ताव और क्रिकेट खेलने का तरीका बदला है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए यह कहना कि वे (भारत) आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की तरह है थोड़ा कड़ा होगा।’’

कोलिंगवुड ने कहा कि उनकी टीम ने हेडिंग्ले में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा, ‘‘आपने सही कहा कि लार्ड्स की हार आसान नहीं थी। हमें भावनाओं को काबू करना था। हम डेविड (मलान) और हसीब (हमीद) को टीम में लाए इसलिए यह अपने काम पर पुन: ध्यान लगाने की तरह था।’’ कोलिंगवुड ने कहा, ‘‘लार्ड्स में जो हुआ उसे देखते हुए हेडिंग्ले का प्रदर्शन शानदार था।’’ कोलिंगवुड ने कप्तान जो रूट की भी तारीफ की जो बेहतरीन फॉर्म से गुजर रहे हैं और पहले तीन टेस्ट में तीन शतक जड़ चुके हैं। 

Open in app