IND vs ENG: ओवल में 50 साल बाद इंग्लैंड को हराया, भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से आगे

IND vs ENG: पांच मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे है। पांचवां और अंतिम टेस्ट 10 सितंबर से मैनचेस्टर में खेला जाएगा।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: September 6, 2021 21:39 IST2021-09-06T21:09:23+5:302021-09-06T21:39:40+5:30

IND vs ENG, 4th Test 50 years Oval defeated England Indian team leads 2-1 in the series | IND vs ENG: ओवल में 50 साल बाद इंग्लैंड को हराया, भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से आगे

भारत ने इंग्लैंड को सामने 368 रन के लक्ष्य रखा था।

Highlightsजो रूट ने 78 गेंद में तीन चौकों की मदद से 36 रन बनाए।जसप्रीत  बुमराह ने जॉनी बेयारस्टो (00) को भी यॉर्कर पर बोल्ड किया।इंग्लैंड ने सुबह के सत्र में 27 ओवर में दो विकेट गंवाकर 54 रन बनाए जबकि दूसरे सत्र में 25.1 ओवर में 62 रन पर छह विकेट गंवाए।

IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से भारत ने चौथे क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन इंग्लैंड को 157 रन से हराया। भारतीय टीम ने 50 साल बाद ओवल में मैच जीती है। भारत ने इंग्लैंड को सामने 368 रन के लक्ष्य रखा था।

ओवल में इससे पहसे 1971 में जीत मिली थी। भारतीय टीम ने ओवल में 14 मुकाबले खेले। 5 में हार, 7 ड्रा और दो में जीत मिली है। भारत ने चौथे क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन सोमवार को यहां इंग्लैंड को 157 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त बनाई।

जो रूट की इंग्लैंड टीम 210 रन पर आउट हुई। भारत ने मैच 157 रन से जीत लिया। सलामी बल्लेबाजों हसीब हमीद (62) और रोरी बर्न्स (50) ने पहले विकेट के लिए 100 रन जोड़े लेकिन इस साझेदारी के टूटने के बाद भारतीय गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला।

इंग्लैंड ने सुबह के सत्र में 27 ओवर में दो विकेट गंवाकर 54 रन बनाए जबकि दूसरे सत्र में 25.1 ओवर में 62 रन पर छह विकेट गंवाए। बुमराह 27, शार्दुल ठाकुर 22 और रविंद्र जडेजा 50 रन देकर दो-दो विकेट चटए। उमेश यादव भी 60 रन देकर 3 विकेट लिए। एक बल्लेबाज रन आउट हुआ। हमीद ने 193 गेंद की अपनी पारी में छह चौके जड़े। 

सबसे तेज 100 टेस्ट विकेट के आंकड़े को छूने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बने बुमराह

जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ यहां चल रहे चौथे क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन सोमवार को यहां सबसे तेजी से 100 विकेट चटकाने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बने। बुमराह ने अपने 24वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने भारत की विश्व कप विजेता टीम के कप्तान रहे कपिल देव को पीछे छोड़ा जिन्होंने 1980 में अपने 25वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की थी।

बुमराह ने ओली पोप (02) को बोल्ड करके 100 टेस्ट विकेट के आंकड़े को छुआ। बुमराह ने जनवरी 2018 में केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट पदार्पण किया था और तभी से वह विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम का अहम हिस्सा हैं।

इरफान पठान ने 28 टेस्ट जबकि मोहम्मद शमी ने 29 टेस्ट में 100 टेस्ट विकेट के आंकड़े को छुआ था। भारत टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट चटकाने वालों की सूची में अब 22वें स्थान पर हैं। महान स्पिनर अनिल कुंबले 619 विकेट के साथ शीर्ष पर हैं।

Open in app