Highlightsरविचंद्रन अश्विन ने अपने टेस्ट करियर का पांचवां शतक लगाने के साथ-साथ 8 विकेट भी झटका।भारत ने इस जीत के साथ ही सीरीज को बराबरी पर ला दिया है।इंग्लैंड की ओर से मोइन अली ने टीम की हार को कम रनों से करने की कोशिश की।
IND vs ENG, 2nd Test, England tour of India, 2021: भारतीय टीम ने इंग्लैंड को टेस्ट मैच के चौथे दिन 317 रन से हरा दिया। इस रिकॉर्ड जीत में भारतीय ऑलराउंडर आर अश्विन ने गेंद और बल्ले दोनों से ही अहम भूमिका निभाई। आर अश्विन ने इस मुकाबले में 8 विकेट लेने के साथ-साथ एक शानदार शतक भी लगाया। हालांकि, अश्विन जब यह शतक लगाने के करीब थे तो भारत के 9 विकेट गिर गए थे।
अश्विन 77 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तब 10वें नंबर के बल्लेबाज मोहम्मद सिराज पिच पर आए। अश्विन शुरुआत में मोहम्मद सिराज को स्ट्राइक देने से बच रहे थे लेकिन शतक लगाने के बाद उन्होंने सिराज पर भरोसा करना शुरू कर दिया था। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में अश्विन सिराज से कह रहे हैं, 'मैं तेरे पर भरोसा रखकर 1 दिया तुम वो भरोसा खेल लेना।'
आर अश्विन के अलावा अक्षर पटेल ने भी शानदार गेंदबाजी की। अक्षर पटेल ने 60 रन देकर पांच विकेट लिये। वह नौवें भारतीय हैं जिन्होंने अपने डेब्यू मैच में पांच विकेट लिये। भारत की दूसरी पारी में शतक जड़ने वाले अश्विन ने 53 रन देकर तीन विकेट हासिल किये जबकि कुलदीप यादव (25 रन देकर दो) ने बाकी बचे दो विकेट लिये। इससे इंग्लैंड की टीम 482 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन लंच के कुछ देर बाद 164 रन पर ढेर हो गयी।
भारत की यह रनों के लिहाज से पांचवीं बड़ी जीत है। इंग्लैंड के खिलाफ उसने अपनी अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज की। इससे पहले उसने 1986 में लीड्स में 279 रन से जीत हासिल की थी। भारत ने अपनी सबसे बड़ी छह जीत में से पांच जीत विराट कोहली की अगुवाई में दर्ज की हैं। इंग्लैंड ने सुबह तीन विकेट पर 53 रन से आगे खेलना शुरू किया। उसके बल्लेबाज शुरू से भारतीय स्पिनरों की बलखाती गेंदों पर चकमा खाते रहे। मोईन अली ने अंतिम क्षणों में तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करके 18 गेंदों पर 43 रन बनाये और भारत को टेस्ट मैचों की अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज करने से रोकने की कोशिश की।