IND vs ENG: लॉर्ड्स मैदान पर दूसरा टेस्ट, दोनों टीम में होंगे बदलाव, किसे प्लेइंग-11 में जगह, जानें सबकुछ

IND vs ENG: विराट कोहली यदि चार तेज गेंदबाजों के साथ ही उतरना चाहेंगे तो फिर ठाकुर की जगह पर इशांत शर्मा या उमेश यादव में से किसी एक को लिया जाएगा, लेकिन यह फैसला आसान नहीं होगा।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: August 11, 2021 21:23 IST2021-08-11T21:22:04+5:302021-08-11T21:23:30+5:30

IND vs ENG 2nd Test Virat Kohli joe root Lord's will be changes both teams playing-11 know everything | IND vs ENG: लॉर्ड्स मैदान पर दूसरा टेस्ट, दोनों टीम में होंगे बदलाव, किसे प्लेइंग-11 में जगह, जानें सबकुछ

कोहली अपने 4-1 के गेंदबाजी संयोजन पर फिर से विचार कर सकते हैं।

Highlightsअश्विन को अंतिम एकादश में रखना सही फैसला होगा।चौथे या पांचवें दिन लार्ड्स की पिच पर खतरनाक साबित हो सकते हैं।इंग्लैंड के युवा बल्लेबाजों ने अब तक निराशाजनक प्रदर्शन किया है।

IND vs ENG: भारत के बल्लेबाज गुरुवार से लॉर्ड्स में दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड से भिड़ेंगे। भारत ने लॉर्ड्स पर खेले गए 18 टेस्ट मैचों में से केवल दो जीते हैं। पहली जीत 1986 में मिली थी, 28 साल बाद 2014 में दूसरी जीत दर्ज किए थे। 

भारत के शीर्ष बल्लेबाज कप्तान विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को यहां कारनामा करना होगा। कोहली, पुजारा और रहाणे ने लॉर्ड्स में दो-दो टेस्ट खेले हैं। जबकि चौथे नंबर के बल्लेबाज कोहली का औसत 16.25, तीसरे नंबर के बल्लेबाज पुजारा का 22.25 का औसत है। रहाणे 2014 में बनाए गए शतक की बदौलत 34.75 के साथ थोड़ा बेहतर हैं। भारत के शीर्ष तीन बल्लेबाजों द्वारा बनाए गए छह मैचों में से केवल एक शतक रहा है और वह 2014 में रहाणे के बल्ले से निकला था।

विराट कोहली चोटिल शार्दुल ठाकुर की जगह अपने सर्वश्रेष्ठ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को खिलाने पर गंभीरता से विचार कर रहे होंगे लेकिन भारतीय कप्तान ने स्पष्ट नहीं किया कि इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार से यहां शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में इस आफ स्पिनर को तेज गेंदबाज पर तरजीह मिलेगी या नहीं।

भारत बारिश के कारण ड्रा छूटे पहले टेस्ट मैच में जीत की अच्छी स्थिति में था लेकिन उसका पहली पारी का 278 रन का स्कोर अपेक्षानुरूप नहीं था। भारत के तीन प्रमुख बल्लेबाज कप्तान कोहली, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे इस पारी में नाकाम रहे थे। यह नहीं भूलना चाहिए कि रहाणे के मेलबर्न में लगाये गये शतक को छोड़ दिया जाए तो ये तीनों पिछले दो वर्षों से बड़ी पारियां नहीं खेल पाये हैं।

कोहली और पुजारा इस बीच अपनी अच्छी शुरुआत को शतक में नहीं बदल पाये हैं। कप्तान ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि यह चिंता का विषय है। मुख्य रूप से हमारा ध्यान इस पर नहीं है कि व्यक्तिगत खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन कर रहे हैं बल्कि इस पर है कि सामूहिक रूप से वे टीम को कितनी मजबूती देते हैं। आपकी सर्वश्रेष्ठ और सबसे मजबूत बल्लेबाजी इकाई क्या है जिसे आप मैदान पर उतार सकते हो।’’

जहां तक टीम संयोजन का सवाल है शार्दुल ठाकुर की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण निचले क्रम के बल्लेबाजी क्रम में फिर से बदलाव किया जा सकता है। मुंबई का यह तेज गेंदबाज पहले टेस्ट की एकमात्र पारी में खाता भी नहीं खोल पाया था। रविंद्र जडेजा के बल्लेबाजी कौशल को देखते हुए भारतीय टीम प्रबंधन ने अश्विन को पहले टेस्ट मैच की अंतिम एकादश में नहीं रखा था।

लार्ड्स में अभ्यास के दौरान ठाकुर की परेशानी बढ़ गयी है और ऐसे में अश्विन को अंतिम एकादश में जगह मिलने की संभावना बन गयी है। ऐसा लगता है कि ठाकुर का सोमवार को लार्ड्स पर ट्रेनिंग सत्र के दौरान चोट लगी। यदि ठाकुर नहीं खेल पाते हैं तो कोहली अपने 4-1 के गेंदबाजी संयोजन पर फिर से विचार कर सकते हैं क्योंकि निचले क्रम की बल्लेबाजी की कमजोरी को देखते हुए किसी एक रणनीति पर अडिग रहना संभव नहीं है।

टीम इस प्रकार हैं :

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, मयंक अग्रवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, केएल राहुल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, पृथ्वी सॉव, सूर्यकुमार यादव में से।

इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, डोम बेस, मोईन अली, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जैक क्रॉली, सैम कुरेन, हसीब हमीद, डैन लॉरेंस, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, डोम सिबली, मार्क वुड में से।

मैच दोपहर बाद तीन बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा।

(इनपुट एजेंसी)

Open in app