IND vs ENG, 2nd Test: भारत को फायदा, दूसरे टेस्ट में जेम्स एंडरसन को मिल सकता है आराम!

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: February 11, 2021 11:16 IST2021-02-11T11:07:43+5:302021-02-11T11:16:05+5:30

IND vs ENG, 2nd Test: England Likely To Rest James Anderson in Second Test vs India | IND vs ENG, 2nd Test: भारत को फायदा, दूसरे टेस्ट में जेम्स एंडरसन को मिल सकता है आराम!

जेम्स एंडरसन टेस्ट फॉर्मेट में सर्वाधिक शिकार करने वाले तेज गेंदबाज हैं।

Highlightsभारत-इंग्लैंड के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज।जेम्स एंडरसन को दूसरे टेस्ट से दिया जा सकता है आराम।रोटेशन नीति के तहत इंग्लैंड कर सकता है बदलाव।

IND vs ENG, 2nd Test: भारत-इंग्लैंड के बीच 13 फरवरी से दूसरा टेस्ट मैच चेन्नई में खेला जाना है। 4 मैचों की सीरीज के शुरुआती मुकाबले में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 5 शिकार किए थे। इंग्लैंड की जीत में एंडरसन का अहम योगदान रहा था, लेकिन उनके दूसरे टेस्ट में खेलने पर अब तक मुहर नहीं लगी है।

जेम्स एंडरसन को दूसरे टेस्ट से दिया जा सकता है आराम

दरअसल जबर्दस्त फॉर्म के बावजूद रोटेशन नीति के तहत एंडरसन को दूसरे टेस्ट में आराम दिया जा सकता है। इंग्लैंड इस पर फिलहाल विचार कर रहा है। इंग्लैंड के कोच ने आनलाइन प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘वह पूरी तरह से फिट हैं और दिख भी रहा है। उन्होंने इस पर काफी मेहनत की है। फिट होने के साथ वह बेहतरीन गेंदबाजी भी कर रहे हैं। जब तक वह फिट हैं, मजबूत हैं और स्वस्थ हैं और खेलना चाहता हैं, वह खेल सकते हैं।’’

कोच ने कहा, ‘‘उन्हें बाहर रखना कठिन है। मैं विजयी टीम में बदलाव नहीं करना चाहता। देखते हैं कि क्या होता है। गर्मी और उमस के बीच गेंदबाजों को तरोताजा रखने के लिए रोटेशन सही विकल्प है।"

जेम्स एंडरसन टेस्ट फॉर्मेट में सर्वाधिक विकेट झटकने वाले तेज गेंदबाज

जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में अब तक कुल 611 शिकार कर चुके हैं। वह इस फॉर्मेट में 600 + शिकार करने वाले एकमात्र तेज गेंदबाज हैं। एंडरसन इसी के साथ अनिल कुंबले (619) का रिकॉर्ड तोड़ने से महज 8 विकेट दूर रह गए हैं। इस फेहरिस्त में मुथैया मुरलीधरन टॉप पर हैं, जिन्होंने करियर में 800 टेस्ट शिकार किए।

टेस्ट करियर में सर्वाधिक विकेट

800 - मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका)
708 - शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया)
619 - अनिल कुंबले (भारत)
611 - जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड)
563 - ग्लेन मैकग्रा (ऑस्ट्रेलिया)

Open in app