Highlightsऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया ने जो कमाल कर दिखाया था, वैसा ही कुछ इंग्लैंड के खिलाफ करना होगा।पांचवें दिन जीत के लिए भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 381 रन बनाने होंगे। कुछ दिन पहले ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया की मजबूत टीम को उसके गढ़ में मात दी थी।
IND vs ENG, 1st Test, England tour of India, 2021: भारतीय क्रिकेट टीम एक बार फिर मुश्किलों में दिखाई पड़ रही है। इंग्लैंड को दूसरी पारी में 178 रन पर समेटने के बाद भारत के सामने जीत के लिए 420 रनों का लक्ष्य है। चौथे दिन दूसरी पारी में भारत एक विकेट पर 39 रन बनाकर मुश्किल में है। दिन का खेल खत्म होने पर सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 15 जबकि चेतेश्वर पुजारा 12 रन बनाकर खेल रहे थे।
भारत को अंतिम दिन जीत के लिए 381 रन जबकि इंग्लैंड को नौ विकेट की दरकार है। टूटती पिच पर 90 ओवर में इतने रन बना पाना बेहद मुश्किल होगा इसलिए अगर मैच ड्रॉ भी होता है तो यह मेजबान टीम के लिए अच्छा नतीजा होगा। अश्विन (61 रन पर छह विकेट) की अगुआई में भारत ने नियमित अंतराल पर विकेट चटकाए जिससे इंग्लैंड की दूसरी पारी 46.3 ओवर में सिमट गई।
लक्ष्य का पीछा करते हुए 387 रन बना चुकी है भारत
इंग्लैंड ने अपनी रक्षात्मक रणनीति बरकरार रखी और कप्तान जो रूट (32 गेंद में 40 रन) की छोटी लेकिन आकर्षक पारी के दम पर भारत को रिकॉर्ड लक्ष्य देने में सफल रही। भारत में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड मेजबान टीम के नाम दर्ज है जिसने इंग्लैंड को 2008 में इसी एमए चिदंबरम स्टेडियम में चार विकेट पर 387 रन बनाकर हराया था।
सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम
टेस्ट क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम दर्ज है जिसने मई 2003 में सेंट जोंस में आस्ट्रेलिया के खिलाफ सात विकेट पर 418 रन बनाकर जीत दर्ज की थी। इंग्लैंड के पहली पारी के 578 रन के जवाब में भारत पहली पारी में 337 रन पर सिमट गया लेकिन रूट ने 241 रन की बढ़त के बावजूद फालोऑन नहीं दिया।
वाशिंगटन सुंदर 85 रन बनाकर रहे थे नाबाद
भारत की ओर से वाशिंगटन सुंदर 85 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि ऋषभ पंत ने 91 और चेतेश्वर पुजारा ने 73 रन की पारी खेली। डॉम बेस इंग्लैंड के सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 77 रन देकर चार विकेट चटकाए। जेम्स एंडरसन (46 रन पर दो विकेट), जोफ्रा आर्चर (75 रन पर दो विकेट) और जैक लीच (105 रन पर दो विकेट) ने भी दो-दो विकेट हासिल किए। भारत की दूसरी पारी में गिल एक बार फिर अच्छी लय में दिखे। दायें हाथ के इस बल्लेबाज ने जैक लीच पर चौके से अपना और भारत का खाता खोला और फिर बायें हाथ के इस स्पिनर के अगले ओवर में दो और चौके मारे।