Ind vs Eng, 1st ODI: भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को 136 रन पर किया ऑलआउट, पहले वनडे में दर्ज की 66 रनों से जीत

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मुंबई ने वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में इंग्लैंड को 66 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली।

By सुमित राय | Published: February 22, 2019 3:48 PM

Open in App
ठळक मुद्देभारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहले वनडे मैच में इंग्लैंड को 66 रनों से हराया।भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को 41 ओवर में 136 रनों पर किया ऑलआउट।भारतीय महिला क्रिकेट टीम पहले बैटिंग करते हुए 202 रनों पर ऑलआउट हो गई थी।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मुंबई ने वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में इंग्लैंड को 66 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। टॉस हारकर भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में 202 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड को 41 ओवर में 136 रनों पर ऑलआउट कर दिया।

203 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड महिला टीम की शुरुआत खराब रही और उसने 38 रन पर अपने तीन विकेट गंवा दिए। शिखा पाण्डेय ने एमी जोन्स (1) और सराह टेलर (10) को आउट कर शुरुआती झटका दिया। इसके बाद दीप्ति शर्मा ने टैमी ब्यूमोंट (18) को 38 के स्कोर पर चलता किया।

शुरुआती तीन विकेट गिरने के बाद कप्तान हीथर नाइट और नताली सीवर ने इंग्लैंड की पारी को संभाला और 73 रनों की साझेदारी की और टीम को शुरुआती झटके से उबारा। 111 के स्कोर पर एकता बिष्ट ने सीवर को रन आउट कर इंग्लैंड को चौथा झटका दिया। सीवर 66 गेंदों में 5 चौके की मदद से 44 रन बनाकर पवेलियन लौटीं।

सीवर के आउट होने के बाद इंग्लैंड की ओर से कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक पाई। इंग्लैंड की ओर से कप्तान हीथर नाइट ने 64 गेंदों में दो चौके की मदद से 39 रनों की नाबाद पारी खेली, लेकिन किसी उन्हें किसी अन्य खिलाड़ी का साथ नहीं मिला। एकता बिष्ट ने चार विकेट विकेट अपने नाम किया। इसके अलावा शिखा पांडे और दीप्ति शर्मा ने दो-दो, जबकि झूलन गोस्वामी ने एक विकेट चटकाए।

इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की ओर से जेमिमा रोड्रिग्ज और स्मृति मंधाना ने अच्छी शुरुआत की। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी की। इस स्कोर पर जार्जिया एल्विस ने मंधाना को आउट किया। मंधाना 42 गेंदों में 3 चौके की मदद से 24 रन बनाकर पवेलियन लौटीं।

भारत ने इसके बाद 26 रन के अंदर ही अपने पांच विकेट गंवा दिए और स्कोर 95 रन पर पांच विकेट हो गया। दीप्ति शर्मा सिर्फ 7 रन बनाकर सोफी एकलेस्टोन की शिकार बनीं। जेमिमा 48 रन और हरलीन देओल दो रन बनाकर आउट हो गई और मोना मेशराम खाता भी नहीं खोल पाईं।

5 विकेट गंवाने के बाद मध्यक्रम में कप्तान मिताली राज (44), तानिया भाटिया (25) और झूलन गोस्वामी (30) ने कुछ अच्छी पारियां खेलकर भारतीय टीम के स्कोर को 202 रनों तक पहुंचाया। 

जेमिमा रोड्रिग्ज ने 58 गेंदों में आठ चौके की मदद से 48, मिताली ने 74 गेंदों पर चार चौके की मदद से 44, तानिया भाटिया ने 41 गेंदों पर दो चौके 25 और झूलन गोस्वामी ने 37 गेंदों पर तीन चौके व एक छक्के की मदद से 30 रनों की पारी खेली। इसके अलावा शिखा पांडे ने 11 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए जार्जिया एल्विस, नेटाली शिवर और सोफी एकलेस्टोन ने दो-दो जबकि आन्या श्रब्सूले ने एक विकेट लिए।

टॅग्स :भारत vs इंग्लैंडमिताली राजझूलन गोस्वामीजेमिमा रोड्रिग्जस्मृति मंधाना

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या