Ind vs CA XI: प्रैक्टिस मैच में चमके पृथ्वी शॉ और हनुमा विहारी, पांच खिलाड़ियों ने लगाया अर्धशतक

पृथ्वी शॉ ने 69 गेंदों में 95.65 की स्ट्राइक रेट से 66 रनों की पारी खेली। अपनी इस धमाकेदार पारी में पृथ्वी ने 11 चौके जमाए।

By सुमित राय | Updated: November 29, 2018 13:02 IST2018-11-29T12:31:23+5:302018-11-29T13:02:19+5:30

Ind vs CA XI: 5 batsman score fifties as India score 358 run in practice match against Cricket Australia XI | Ind vs CA XI: प्रैक्टिस मैच में चमके पृथ्वी शॉ और हनुमा विहारी, पांच खिलाड़ियों ने लगाया अर्धशतक

हनुमा विहारी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ एकमात्र प्रैक्टिस मैच में शानदार बल्लेबाजी की और पहली पारी में 358 रन बनाए। पहली पारी में भारत की ओर से पृथ्वी शॉ और हनुमा विहारी चमके और पांच बल्लेबाजों ने भी अर्धशतकीय पारी खेली। पृथ्वी शॉ ने 69 गेंदों में 95.65 की स्ट्राइक रेट से 66 रनों की पारी खेली। अपनी इस धमाकेदार पारी में पृथ्वी ने 11 चौके जमाए।

दूसरे दिन का खेल खत्म

भारत के 358 रनों के स्कोर के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बिना किसी नुकसान के 24 रन बना लिए थे। मैच खत्म होने तक डार्सी शॉर्ट 10 और मैक्स ब्रायंट 14 रन बनाकर खेल रहे थे।


केएल राहुल हुए फेल

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और केएल राहुल 18 गेंद खेलकर सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए। केएल राहुल को जैक्सन कोलेमन ने पवेलियन भेज दिया। इसके बाद पृथ्वी शॉ ने चेतेश्वर पुजारा  के साथ मिलकर 80 रनों की साझेदारी की और टीम इंडिया को शुरुआत झटके से उबारा।

पुजारा ने लगाई फिफ्टी

पृथ्वी के आउट होने के बाद विराट कोहली (64) ने पुजारा के साथ मिलकर पारी को संभाला और दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़ा। पुजारा ने 83 गेंदों में अपनी फिप्टी पूरी की। 39वें ओवर में ल्यूक रॉबिन्स ने पुजारा को बोल्ड कर भारत को तीसरा झटका दिया।

विराट कोहली का अर्धशतक

चेतेश्वर पुजारा के बाद कप्तान विराट कोहली ने भी अर्धशतक पूरा किया और भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। विराट ने 78 गेंदों पर अपने पचास रन पूरे किए। हार्डी की गेंद पर विराट कोहली उन्हें ही कैच दे बैठे। कोहली ने 87 गेंदों पर 7 चौके और एक छक्के की मदद से 64 रनों की पारी खेली। पुजारा के आउट होने के बाद अजिंक्य रहाणे ने कोहली के साथ मिलकर पारी को संभाला, लेकिन 123 गेंदों में 56 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए।

हनुमा विहारी ने जड़ा पचासा

इसके बाद हनुमा विहारी ने रोहित शर्मा (40) के साथ मिलकर 62 रनों की साझेदारी की। इस दौरान उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया। हनुमा ने 88 गेंदों में 5 चौके की मदद से 53 रनों की पारी खेली। आठवे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे ऋषभ पंत 11 रन बनाकर नाबाद लौटे। वहीं अश्विन, शमी और उमेश यादव खाता भी नहीं खोल पाए।

गेंदबाजी में एरोन हार्डी चमके

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से गेंदबाजी में 19 साल के एरोन हार्डी चमके और 4 विकेट हासिल किया। एरोन हार्डी ने भारतीय कप्तान विराट कोहली का विकेट लिया। इसके अलावा जैक्सन कोलेमन, ल्यूक रॉबिन्स, डेनियल फालिन्स और डार्सी शॉर्ट को एक-एक सफलता मिली।

Open in app