IND vs BAN: कौन हैं दिलीप सर?, अश्विन ने कहा- सुपर स्टार, इंटरनेट पर ढूंढा तो नाम के साथ ‘इंटरनेट पर मशहूर हस्ती’ आ रहा था...

IND vs BAN: आप अगर क्षेत्ररक्षण के बारे में बात करना चाहते हैं तो हमें कहां से शुरुआत करनी चाहिए?

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 22, 2024 17:19 IST2024-09-22T17:17:57+5:302024-09-22T17:19:27+5:30

IND vs BAN Who is Dilip sir Ravichandran Ashwin said When I searched Internet celebrity coming name | IND vs BAN: कौन हैं दिलीप सर?, अश्विन ने कहा- सुपर स्टार, इंटरनेट पर ढूंढा तो नाम के साथ ‘इंटरनेट पर मशहूर हस्ती’ आ रहा था...

photo- bcci

googleNewsNext
Highlightsसबसे पहले बात करते हैं दिलीप सर की। ‘इंटरनेट पर मशहूर हस्ती’ आ रहा था।हमारे ‘सेलिब्रिटी’ क्षेत्ररक्षण कोच हैं। सुपर स्टार।

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अपने हरफनमौला खेल से भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले रविचंद्रन अश्विन ने टीम की स्लिप क्षेत्र में क्षेत्ररक्षण में सुधार का श्रेय दी दिलीप को देते हुए कहा कि क्षेत्ररक्षण कोच ने काफी मेहनत की है। दिलीप राहुल द्रविड़ के मुख्य कोच रहते आर श्रीधर की जगह भारतीय टीम के क्षेत्ररक्षण कोच बने थे। टीम प्रबंधन ने गौतम गंभीर के मुख्य कोच बनने के बाद भी उन्हें बरकरार रखने का फैसला किया। दिलीप ने टीम के क्षेत्ररक्षण में कुछ नये प्रयोग किये जो काफी सफल रहे।

उन्होंने हार के बाद टीम में ‘सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक’ पुरस्कार देने की परंपरा शुरू की जिससे खिलाड़ियों का मनोबल काफी बढ़ा है। मैच की पहली पारी में 113 रन बनाने के बाद दूसरी पारी में छह विकेट झटकने वाले अश्विन से जब संवाददाता सम्मेलन में क्षेत्ररक्षण के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘ आप अगर क्षेत्ररक्षण के बारे में बात करना चाहते हैं तो हमें कहां से शुरुआत करनी चाहिए?

सबसे पहले बात करते हैं दिलीप सर की। हमने इंटरनेट पर उनके नाम को ढूंढा तो उनके नाम के साथ ‘इंटरनेट पर मशहूर हस्ती’ आ रहा था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ उनकी पहचान हालांकि यह (इंटरनेट पर मशहूर हस्ती) नहीं है। वह हमारे ‘सेलिब्रिटी’ क्षेत्ररक्षण कोच हैं। सुपर स्टार।’’

अश्विन ने कहा, ‘‘ एक या दो साल पहले हमारे लिए स्लिप क्षेत्र में कैच पकड़ना चुनौतीपूर्ण था लेकिन इस मामले में जायसवाल ने काफी सुधार किया है। दिलीप ने उनके साथ काफी मेहनत की है। जायसवाल ने इस मामले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला से अब तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ वह स्लिप के साथ-साथ बल्लेबाज के करीब क्षेत्ररक्षण करने में भी शानदार है। ’’ अश्विन ने कहा, ‘‘दूसरी स्लिप के लिए लोकेश राहुल शानदार विकल्प है लेकिन अब जायसवाल ने उसकी जगह ले ली है। मेरे मुताबिक दोनों ने काफी कड़ी मेहनत की है। ’’

Open in app