IND vs BAN, T20 World Cup 2024: प्लेयर ऑफ द मैच हार्दिक ने खोले राज, कहा- ऐसे रणनीति बनाकर बांग्लादेश को कूटा, हमें टीम पर गर्व...

​​​​​​​IND vs BAN, T20 World Cup 2024: तेजतर्रार अर्धशतक जड़कर भारत को आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर आठ चरण के ग्रुप एक मैच में बांग्लादेश पर 50 रन की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने जीत का श्रेय टीम प्रयास को दिया।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: June 23, 2024 06:33 IST2024-06-23T06:26:42+5:302024-06-23T06:33:14+5:30

IND vs BAN, T20 World Cup 2024 Hardik Pandya 27 balls 50 notout runs 1 wicket 4 fours 3 sixes Player of the Match played really good cricket | IND vs BAN, T20 World Cup 2024: प्लेयर ऑफ द मैच हार्दिक ने खोले राज, कहा- ऐसे रणनीति बनाकर बांग्लादेश को कूटा, हमें टीम पर गर्व...

IND vs BAN, T20 World Cup 2024: प्लेयर ऑफ द मैच हार्दिक ने खोले राज, कहा- ऐसे रणनीति बनाकर बांग्लादेश को कूटा, हमें टीम पर गर्व...

googleNewsNext
HighlightsIN D vs BAN, T20 World Cup 2024: कड़ी मेहनत करते हैं और यह लंबे समय तक मेरे साथ रहा है।IND vs BAN, T20 World Cup 2024: हार्दिक ने 27 गेंद पर 50 रन बनाए और एक विकेट भी लिया। IND vs BAN, T20 World Cup 2024: मैं पिछले दिनों राहुल (द्रविड़) सर से बात कर रहा था।

IND vs BAN, T20 World Cup 2024: भारत के उपकप्तान और बांग्लादेश के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने कहा कि हमें टीम पर गर्व है। हमने वास्तव में अच्छा क्रिकेट खेला है। किसी भी चीज़ से बढ़कर हम एक साथ रहे हैं और अपनी योजनाओं सफलता दर सफलता करते रहे हैं। हार्दिक ने 27 गेंद पर 50 रन बनाए और एक विकेट भी लिया। मैं पिछले दिनों राहुल (द्रविड़) सर से बात कर रहा था, और उन्होंने कहा कि भाग्य उन लोगों को मिलता है जो कड़ी मेहनत करते हैं और यह लंबे समय तक मेरे साथ रहा है।

भारत के 197 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम कुलदीप (19 रन पर तीन विकेट), जसप्रीत बुमराह (13 रन पर दो विकेट) और अर्शदीप (30 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने आठ विकेट पर 146 रन ही बना सकी।

इससे पहले पंड्या (नाबाद 50 रन, 27 गेंद, चार चौके, तीन छक्के) के तेजतर्रार अर्धशतक के अलावा विराट कोहली (37), ऋषभ पंत (36) और शिवम दुबे (34) की उपयोगी पारियों से भारत ने पांच विकेट पर 196 रन बनाए। पंड्या ने एक विकेट भी हासिल किया।

पंड्या ने मैच के बाद कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हम काफी अच्छा क्रिकेट खेले। हमने एकजुट होकर प्रदर्शन किया और अपनी योजनाओं को अच्छी तरह लागू किया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कुछ परिस्थितियों में सभी को आगे बढ़कर जिम्मेदारी लेनी होती है। मुझे अहसास हुआ कि बल्लेबाज हवा का इस्तेमाल करना चाहते थे।’’ पंड्या ने अपनी गेंदबाजी के संदर्भ में कहा, ‘‘मुझे बस यह सुनिश्चित करना था कि मैं उन्हें हवा के बहाव वाली जगह पर शॉट नहीं मारने दूं, यह बल्लेबाज से एक कदम आगे रहने के बारे में था।’’ 

पंड्या ने मेहदी हसन की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका जड़कर तेवर दिखाए जबकि दुबे ने भी शाकिब और तंजीम पर छक्के के साथ 17वें ओवर में टीम के 150 रन पूरे किए। दुबे ने रिशाद पर भी छक्का मारा लेकिन अगली गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्होंने 24 गेंद की अपनी पारी में तीन छक्के मारे। पंड्या ने रिशाद और तंजीम पर छक्के मारे और अंतिम ओवर में मुस्ताफिजुर पर तीन चौकों के साथ 27 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। 

Open in app