IND vs BAN, First Test: 632 दिन बाद लौट रहा शेर?, 2 साल बाद रेड बॉल में वापसी करेंगे पंत, पिछला टेस्ट भी बांग्लादेश के खिलाफ 2022 में खेला था...

IND vs BAN, First Test: विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने बेंगलुरु में दलीप ट्रॉफी मैच में भारत बी के लिए खेलते हुए लाल गेंद के क्रिकेट के लिए तैयार होने की झलक पेश की।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 18, 2024 06:35 PM2024-09-18T18:35:36+5:302024-09-19T05:44:36+5:30

IND vs BAN, First Test live updates rishab pant Lion return after 632 days red ball 2 years last Test was also played against Bangladesh in 2022 | IND vs BAN, First Test: 632 दिन बाद लौट रहा शेर?, 2 साल बाद रेड बॉल में वापसी करेंगे पंत, पिछला टेस्ट भी बांग्लादेश के खिलाफ 2022 में खेला था...

photo-bcci

googleNewsNext
HighlightsIND vs BAN, First Test: भारत ए के खिलाफ पहली पारी में 10 गेंदों पर सात रन बनाए।IND vs BAN, First Test: दूसरी पारी में 47 गेंद में नौ चौकों और दो छक्कों से 61 रन तोड़े।IND vs BAN, First Test: दूसरी पारी में पांच कैच सहित कुल सात कैच भी लपके।

IND vs BAN, First Test: स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत दो साल में अपना पहला टेस्ट खेलने के लिए तैयार हैं और बुधवार को नेट अभ्यास के दौरान उन्होंने अपने पुराने खेल की झलक पेश की। भयावह कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद क्रिकेट के मैदान पर शीर्ष स्तर पर वापसी करना साधारण बात नहीं है। इस बात पर विश्वास करना मुश्किल है कि पंत को पिछला टेस्ट मैच खेले हुए 632 दिन बीत चुके हैं। संयोग ने उन्होंने अपना पिछला टेस्ट भी बांग्लादेश के खिलाफ ही 2022 में खेला था। पंत अब इसी टीम के खिलाफ बृहस्पतिवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम में वापसी करने को तैयार हैं। इस बीच टीम के क्रिकेट परिदृश्य में तो अधिक बदलाव नहीं आाय लेकिन टीम में जगह बनाने के कुछ मजबूत दावेदार सामने आए।

इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला में ध्रुव जुरेल ने अपनी विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी से प्रभावित किया। अगर टीम प्रबंधन इस मैच के लिए जुरेल को ही खिलाने का फैसला करता तो कोई भी टीम को दोष नहीं दे सकता था लेकिन मुख्य कोच गौतम गंभीर ने पंत की अहमियत के बारे में बताया।

गंभीर ने मैच पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘हम सभी जानते हैं कि वह (बल्लेबाज के तौर पर) कितना विध्वंसक हो सकता है और टेस्ट क्रिकेट में वह क्या कर सकता है। उसने दुनिया भर में हर जगह रन बनाए हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमेशा अच्छा होता है कि उसके जैसा कोई ऐसा खिलाड़ी हो जो हमारे लिए मैच में जीत की राह तैयार कर सके और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वह बहुत प्रभाव भी डाल सके।’’

पंत ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी सफेद गेंद के प्रारूप के साथ की और वह टी20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा थे लेकिन लंबे प्रारूप में कौशल और एकाग्रता को लेकर अलग तरह की चुनौती होती है। पंत ने हाल ही में बेंगलुरू में दलीप ट्रॉफी मैच में भारत बी के लिए खेलते हुए लाल गेंद के क्रिकेट के लिए तैयार होने की झलक पेश की।

भारत ए के खिलाफ पहली पारी में 10 गेंदों पर सात रन बनाने के बाद पंत ने दूसरी पारी में 47 गेंद में नौ चौकों और दो छक्कों से 61 रन बनाकर अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया। पंत ने उस मैच में दूसरी पारी में पांच कैच सहित कुल सात कैच भी लपके। जुरेल इस दौरान भारत ए के लिए खेले लेकिन यह स्पष्ट था कि इस मुकाबले में नजरें पंत पर ही रहेंगी। 

Open in app