VIDEO: मयंक यादव ने पहला अंतरराष्ट्रीय ओवर मेडन फेंका, 146 की स्पीड में लिया अपने T20I करियर का पहला विकेट

बांग्लादेश के खिलाफ पदार्पण करने वाले भारत के तेज गेंदबाज मयंक यादव ने अपने दूसरे ओवर की दूसरी गेंद में उन्होंने महमुदुल्लाह को अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर का शिकार बनाया।

By रुस्तम राणा | Updated: October 6, 2024 20:07 IST2024-10-06T20:02:59+5:302024-10-06T20:07:21+5:30

IND vs BAN, 1st T20I: Mayank Yadav bowled a maiden over in his first international over, took a wicket in the second | VIDEO: मयंक यादव ने पहला अंतरराष्ट्रीय ओवर मेडन फेंका, 146 की स्पीड में लिया अपने T20I करियर का पहला विकेट

VIDEO: मयंक यादव ने पहला अंतरराष्ट्रीय ओवर मेडन फेंका, 146 की स्पीड में लिया अपने T20I करियर का पहला विकेट

googleNewsNext

IND vs BAN, 1st T20I: बांग्लादेश के खिलाफ रविवार को अपने पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू मैच में भारत के तेज गेंदबाज मयंक यादव ने अपना पहला ओवर मेडन डाला। जबकि दूसरे ओवर में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टी20 विकेट लिया। भारत के इस युवा गेंदबाज ने अपने पहले मैच में गजब की छाप छोड़ी। 

बांग्लादेश के खिलाफ पावर प्ले का आखिरी ओवर डालने आए मयंक ने ओवर की चौथी गेंद 147.3 किलो मीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी। इस ओवर में मेहमान टीम के बल्लेबाज तोहिद हृदय सकापकाते नजर आए। जबकि दूसरे ओवर में उन्होंने अपनी पहली गेंद 148.7 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार गेंद फेंकी। इस समय क्रीज पर शांतो थे, जिन्होंने इस गेंद पर एक रन लिया। 

हालांकि अपने दूसरे ओवर की दूसरी गेंद में उन्होंने महमुदुल्लाह को अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर का शिकार बनाया। 146.1 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से डाली गई गेंद में बांग्लादेश के बल्लेबाज ने सीधे वाशिंगटन सुंदर के हाथों में कैच दे मारा। इसके बाद उन्होंने अपनी चारों गेंद में केवल दो रन दिए। 

इस मुकाबले में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में ग्वालियर में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने इस मैच में तेज गेंदबाजों मयंक यादव और नितीश कुमार रेड्डी को पदार्पण का मौका दिया।

Open in app