Video: जब ईशांत शर्मा ने पहले ही ओवर में फिंच को किया आउट, कुछ ऐसा था कोहली का रिएक्शन

Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका आरोन फिंच के रूप में लगा, जो तीन गेंद खेलकर खाता भी नहीं खोल पाए।

By सुमित राय | Published: December 07, 2018 10:57 AM

Open in App

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐडिलेड में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम 250 रन पर ऑल आउट हो गई। इसके बाद आरोन फिंच और मार्कस हैरिस ऑस्ट्रेलियाई पारी की शुरुआत करने आए, लेकिन वो अपनी टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दिला पाए।

ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका आरोन फिंच के रूप में लगा, जो तीन गेंद खेलकर खाता भी नहीं खोल पाए। फिंच को ईशांत शर्मा ने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर पगबाधा आउट कर पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली काफी जोश में सेलिब्रेशन किया।

इससे पहले, चेतेश्वर पुजारा (123) शतकीय पारी की बदौलत भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 250 रनों का स्कोर बनाया। पुजारा के अलावा इस पारी में रोहित शर्मा ने 37 और ऋषभ पंत व रविचंद्रन अश्विन ने 25-25 रन बनाए। इन खिलाड़ियों के अलावा किसी अन्य खिलाड़ी भारत के लिए पहली पारी में कोई खास योगदान नहीं दे पाए। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड को तीन सफलताएं मिली। इसके अलावा मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस और नाथन ल्योन को दो-दो विकेट मिले।

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियाविराट कोहलीईशांत शर्माआरोन फिंच

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या