IND vs AUS: विराट कोहली ने सिडनी में भी किया कमाल, सचिन, पॉन्टिंग, लारा को पीछे छोड़ बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Virat Kohli: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में नया इतिहास रच दिया है, सचिन, लारा, पॉन्टिंग सब छूटे पीछे

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 3, 2019 12:20 PM2019-01-03T12:20:54+5:302019-01-03T12:27:38+5:30

Ind vs Aus: Virat Kohli becomes fastest to reach 19000 international runs, breaks sachin record | IND vs AUS: विराट कोहली ने सिडनी में भी किया कमाल, सचिन, पॉन्टिंग, लारा को पीछे छोड़ बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

कोहली बने सबसे तेज 19 हजार इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज (AFP)

googleNewsNext

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले जा रहे चौथे और आखिरी टेस्ट के पहले ही दिन गुरुवार को टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने नया इतिहास रच दिया है। कोहली हालांकि टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिए उतरी भारतीय टीम के लिए पहली पारी में खास योगदान नहीं दे पाए और 59 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 23 रन बनाकर आउट हो गए।

लेकिन अपनी इस छोटी सी पारी के दौरान उन्होंने एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। कोहली अब दुनिया में सबसे तेज 19000 इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने ये उपलब्धि अपनी 399वीं पारी में हासिल करते हुए सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने इसके लिए 432 पारियां खेली थीं। 

यहीं नहीं इस दौरान ब्रायन लारा (433 पारी), रिकी पॉन्टिंग (444 पारी) और जैक कैलिस (458 पारी) जैसे कई दिग्गज बल्लेबाज भी कोहली से पीछे छूट गए। 

कोहली सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के बाद ये उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे और दुनिया के कुल 12वें बल्लेबाज हैं। 

सबसे कम पारियों में 19 हजार इंटरनेशनल रन  

399 पारी - विराट कोहली*
432 पारी- सचिन तेंदुलकर
433 पारी-ब्रायन लारा
444 पारी- रिकी पॉन्टिंग
458 पारी -जैक कैलिस

कोहली ने पिछले साल इंग्लैंड दौरे के दौरान अपने 18 हजार इंटरनेशनल रन और दक्षिण अफ्रीका दौरे पर 17 हजार इंटरनेशनल रन पूरे किए थे, जो दिखाता है कि पिछले एक साल से वह कितनी शानदार फॉर्म में हैं। 

Open in app