IND vs AUS Test: जडेजा और अक्षर पटेल ने भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया, भारत की लीड 144 रन की हुई

दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर भारत का स्कोर 321 रन पर 7 विकेट रहा। रवींद्र जडेजा के बाद अक्षर पटेल भी अपना अर्धशतक पूरा कर चुके हैं और भारतीय टीम की नजरें अब ज्यादा से ज्यादा लीड लेकर पारी के अंतर से जीत दर्ज करने पर होगी।

By शिवेंद्र राय | Updated: February 10, 2023 17:23 IST2023-02-10T17:21:17+5:302023-02-10T17:23:03+5:30

IND vs AUS Test end of the second day India's score was 7 wickets for 321 runs Akshar Patel Ravindra Jadeja | IND vs AUS Test: जडेजा और अक्षर पटेल ने भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया, भारत की लीड 144 रन की हुई

रवींद्र जडेजा के बाद अक्षर पटेल भी अपना अर्धशतक पूरा कर चुके हैं

Highlightsबॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर भारत का स्कोर 321/7जडेजा और अक्षर अर्धशतक लगाकर क्रीज परकप्तान रोहित शर्मा ने शानदार शतक जड़ा

नागपुर: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत का पलड़ा हर क्षेत्र में भारी रहा। दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर भारत का स्कोर 321 रन पर 7 विकेट रहा। रवींद्र जडेजा के बाद अक्षर पटेल भी अपना अर्धशतक पूरा कर चुके हैं और दोनो बल्लेबाज अभी क्रीज पर हैं। भारत की लीड अब 144 रन की हो चुकी है और तीन विकेट अभी बाकी हैं।

अक्षर पटेल ने 94 गेंद में अपने 50 रन पूरे किए। अक्षर ने जडेजा के साथ मिलकर बेहतरीन साझेदारी की है और टीम इंडिया को बेहतरीन स्थिति में पहुंचा दिया है। भारतीय टीम की नजरें अब ज्यादा से ज्यादा लीड लेकर पारी के अंतर से जीत दर्ज करने पर होगी।

दूसरे दिन कप्तान रोहित और रविचंद्रन अश्विन ने पारी की शुरुआत की। रविचंद्रन अश्विन 62 गेंद में 23 रन बनाकर आउट हुए।  विराट कोहली 26 गेंद में 12 रन बनाकर आउट हुए। अच्छी लय में दिख रहे कोहली टॉड मर्फी की द लेग स्टंप के बाहर गिरी गेंद पर शॉट खेलना चाहते थे लेकिन विकेटकीपर एलेक्स  कैरी ने बेहतरीन कैच पकड़कर उनकी पारी का अंत किया। पहली बार टेस्ट क्रिकेट खेलने उतरे सूर्यकुमार यादव आठ रन बनाकर लियोन की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। 20 गेंद की पारी में उन्होंने एक चौका लगाया। 

इस बीच रोहित ने  171 गेंद में अपने 100 रन पूरे किए।  कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार शतक जड़ा और एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अब रोहित शर्मा दुनिया के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिसने बतौर कप्तान और बतौर बल्लेबाज क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शतक लगाया है।  रोहित शर्मा 120 रन बनाकर आउट हुए।

अपने डेब्यू मैच में  केएस भरत कुछ खास नहीं कर सके और आठ रन बनाकर आउट हुए। उनका विकेट लेने वाले टोड मर्फी ने अपना डेब्यू मैच खास बना लिया। इस पारी में यह मर्फी की पांचवीं सफलता थी। पैट कमिंस और नाथन लियोन ने एक एक विकेट लिए।

Open in app