IND vs AUS Test: कप्तान रोहित ने शतक जड़कर बनाया खास रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के इकलौते खिलाड़ी बने

रोहित शर्मा ने 171 गेंद में अपने 100 रन पूरे किए और उनका ये टेस्ट शतक दो साल बाद आया है। नागपुर स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं है। एक छोर पर विकेट गिरते रहे लेकिन कप्तान रोहित टिके रहे।

By शिवेंद्र राय | Updated: February 10, 2023 13:54 IST2023-02-10T13:52:51+5:302023-02-10T13:54:35+5:30

IND vs AUS Test Captain Rohit made a special record by scoring a century Border Gavaskar Trophy | IND vs AUS Test: कप्तान रोहित ने शतक जड़कर बनाया खास रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के इकलौते खिलाड़ी बने

नागपुर टेस्ट की पहली पारी में कप्तान रोहित शर्मा का शानदार शतक

Highlightsनागपुर टेस्ट में रोहित शर्मा का शानदार शतकबतौर कप्तान और बतौर बल्लेबाज क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने रोहितटेस्ट में रोहित का शतक दो साल बाद आया है

नागपुर: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारत ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। टेस्ट मैच के दूसरे दिन कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार शतक जड़ा और एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अब रोहित शर्मा दुनिया के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिसने बतौर कप्तान और बतौर बल्लेबाज क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शतक लगाया है। 

रोहित ने 171 गेंद में अपने 100 रन पूरे किए और उनका ये टेस्ट शतक दो साल बाद आया है। नागपुर स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं है। आस्ट्रेलियाई टीम के पहले ही दिन 177 रन पर सिममटने के बाद खेलने उतरी भारतीय के लिए टेस्ट टीम का दूसरा दिन मुश्किल भरा रहा। एक छोर पर विकेट गिरते रहे लेकिन कप्तान रोहित टिके रहे। 

अगर बाकी खिलाड़ियों की बात करें तो विराट कोहली 26 गेंद में 12 रन बनाकर आउट हुए। अच्छी लय में दिख रहे कोहली टॉड मर्फी की द लेग स्टंप के बाहर गिरी गेंद पर शॉट खेलना चाहते थे लेकिन विकेटकीपर एलेक्स  कैरी ने बेहतरीन कैच पकड़कर उनकी पारी का अंत किया। पहली बार टेस्ट क्रिकेट खेलने उतरे सूर्यकुमार यादव आठ रन बनाकर लियोन की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। 20 गेंद की पारी में उन्होंने एक चौका लगाया। 

सुबह पारी की शुरूआत करने के लिए आए रोहित और अश्विन की जोड़ी ने बढ़िया खेल दिखाया। 118 रन के स्कोर पर भारत को दूसरा झटका लगा। रविचंद्रन अश्विन 62 गेंद में 23 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में दौ चौके और एक छक्का लगाया। इसके बाद अश्विन टॉड मर्फी की गेंद पर पगबाधा आउट हुए। 

135 रन के स्कोर पर भारत का तीसरा विकेट गिरा।  टॉड मर्फी ने चेतेश्वर पुजारा को स्कॉट बोलैंड के हाथों कैच कराया। पुजारा ने 14 गेंद में सात रन बनाए। मर्फी की गेंद लेग स्टंप के बाहर थी और पुजारा ने इसे स्वीप करने की कोशिश की। लेकिन पुजारा 30 गज के दायरे में खड़े फील्डर को पार नहीं करा सके और बोलैंड के कैच थमाकर आउट हो गए। समाचार लिखे जाने तक भारत ने 73 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 209 रन बना लिए थे। कप्तान रोहित 109 रन बनाकर और जडेजा 27 रन बनाकर क्रीज पर थे।

Open in app