IND vs AUS: सिडनी में तीसरे टेस्ट मैच पर छाए संकट के बादल, कोरोना के चलते उठाया जाएगा बड़ा कदम!

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 1-0 से लीड बना रखी है। इस बीच तीसरे टेस्ट मुकाबले को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: December 22, 2020 09:45 IST2020-12-22T09:42:24+5:302020-12-22T09:45:58+5:30

IND vs AUS: Steve Smith Hopes Virus-Hit Sydney Can Still Host Third India Test | IND vs AUS: सिडनी में तीसरे टेस्ट मैच पर छाए संकट के बादल, कोरोना के चलते उठाया जाएगा बड़ा कदम!

भारत पहले टेस्ट मैच में शर्मनाक हार के बाद अब विराट कोहली के बिना शेष मुकाबलों में उतरेगा।

Highlightsभारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जनवरी से तीसरा टेस्ट मैच।सिडनी में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले।मेलबर्न में ही आयोजित करवाया जा सकता है तीसरा टेस्ट।

भारत-ऑस्ट्रेलिया की टीमें फिलहाल 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही हैं। 17 दिसंबर से 19 जनवरी के बीच खेली जाने वाली इस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 से लीड बना ली है। अब शृंखला का अगला मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाना है।

सिडनी में बढ़ रहे कोरोना के मामले

इस बीच तीसरे टेस्ट मैच (7 जनवरी) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल सिडनी में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं, ऐसे में अब इस मुकाबले को मेलबर्न में कराए जाने को लेकर विचार किया जा रहा है।

न्यू इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच का आयोजन भी मेलबर्न में ही कराए जाने की संभावना है। हालांकि इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन टीम इंडिया को इसके बारे में जानकारी दे दी गई है। जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा भी कर दी जाएगी।

बीसीसीआई सूत्र ने बताया, "क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को लगता है कि मेलबर्न सुरक्षित ऑप्शन है ऐसी परिस्थितियों में क्योंकि खिलाड़ियों और स्टाफ की सुरक्षा हमारे लिए सबसे बढ़कर है। वह लगातार बीसीसीआई से संपर्क में हैं और वेन्यू को लेकर जल्द फैसला ले लिया जाएगा।"

दूसरा टेस्ट शृंखला का भाग्य तय करने के लिहाज से महत्वपूर्ण

भारतीय टीम पहले टेस्ट मैच में आठ विकेट की शर्मनाक हार के बाद अब पितृत्व अवकाश पर स्वदेश लौटने वाले विराट कोहली के बिना दूसरे मैच में उतरेगी। श्रृंखला के बाकी मैचों में अजिंक्य रहाणे टीम की अगुवाई करेंगे। 

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज जो बर्न्स का मानना है कि भारत के खिलाफ 26 दिसंबर से मेलबर्न में शुरू होने वाला दूसरा टेस्ट क्रिकेट मैच चार मैचों की श्रृंखला का भाग्य तय करने के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण होगा और इसलिए उनकी टीम इसमं कोई कसर नहीं छोड़ेगी। 

Open in app