Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन घोषित, ऋषभ पंत और केएल राहुल बाहर

पिंक बॉल टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी है। बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर एडिलेड में खेले जाने वाले खिलाड़ियों का नाम घोषित कर दिया है।

By अमित कुमार | Updated: December 16, 2020 13:54 IST2020-12-16T13:52:28+5:302020-12-16T13:54:02+5:30

Ind vs Aus Prithvi Shaw to open with Mayank Agarwal as India announce playing XI for Adelaide Test | Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन घोषित, ऋषभ पंत और केएल राहुल बाहर

भारतीय टीम। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsपहले मैच में विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम में पृथ्वी शॉ को मौका दिया गया है।केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली। शुभमन गिल भी बाहर है। ऋषभ पंत की जगह टीम मैनजमेंट ने ऋद्धिमान साहा पर भरोसा जताया है।

Ind vs Aus Playing XI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 17 दिसंबर से पिंक बॉल से डे-नाइट टेस्ट मैच के साथ चार मैचों की सीरीज शुरू हो जाएगी। रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में कप्तान विराट कोहली ओपनिंग जोड़ी के तौर पर मयंक अग्रवाल के साथ पृथ्वी शॉ से पारी की शुरुआत कराएंगे। 

वहीं प्रैक्टिस मैच में शतक जड़ने वाले ऋषभ पंत को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है। वहीं ईशात शर्मा की गैरहाजिरी में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी का साथ देने के लिए उमेश यादव को चुना गया है। विकेटकीपर के रूप में ऋद्धिमान साहा को टीम में जगह मिली है। वहीं रविचंद्रन अश्विन के रूप में टीम के पास एक स्पिनर भी मौजूद है। 

पहले टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन

मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हनुमा विहारी, आर अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।

ये हो सकती है ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

जो बर्न्स, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुशाने, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, टिम पेन (विकेटकीपर/कप्तान), कैमरोन ग्रीन, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नैथन ल्योन और जोश हेजलवुड।

Open in app