IND vs AUS: ऋषभ पंत ने खोला राज, बताया किस बल्लेबाज की मौजूदगी से सिडनी में जड़ पाए शतक

Rishabh Pant: सिडनी में शतक जड़ने वाले ऋषभ पंत ने बताया है कि कैसे उन्होंने नर्वस नाइंटीज से उबरते हुए शतक जड़ने में सफलता पाई

By भाषा | Published: January 4, 2019 06:05 PM2019-01-04T18:05:03+5:302019-01-04T18:06:55+5:30

Ind vs AUS: Playing with proper batsman helped me in Sydney test, says Rishabh Pant | IND vs AUS: ऋषभ पंत ने खोला राज, बताया किस बल्लेबाज की मौजूदगी से सिडनी में जड़ पाए शतक

ऋषभ पंत ने बताया किस बल्लेबाज का साथ होने से वह जड़ पाए शतक (AFP)

googleNewsNext

सिडनी, 04 जनवरी:  ऋषभ पंत का मानना है कि उन्होंने 'नर्वस नाइंटीज सिंड्रोम' का सामना किया लेकिन कहा कि दूसरे छोर पर रवींद्र जडेजा के रहने से उन्हें पिछले टेस्ट मैचों की तुलना में खुलकर खेलने में मदद मिली। 

ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर शतक जमाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बने पंत ने जडेजा (नाबाद 81) के साथ सातवें विकेट के लिये 204 रन की साझेदारी की। बीस और तीस के स्कोर पर आउट होने के बाद क्या बदलाव किया, यह पूछने पर उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि मैने कोई बदलाव किया। सबसे अहम बात यह है कि इस बार दूसरे छोर पर एक बल्लेबाज था। आम तौर पर जब मैं क्रीज पर आता हूं तो सामने पुछल्ले बल्लेबाज होते हैं।' 

उन्होंने कहा, 'यदि मैं पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ हूं तो अलग तरह से बल्लेबाजी करनी पड़ती है और मुझे रन बनाने होते हैं। लेकिन एक बल्लेबाज के साथ खेलने पर बात अलग होती है जो आज आपने देखी।' 

उन्होंने यह भी कहा कि टीम प्रबंधन की ओर से खुलकर खेलने की आजादी मिलने से भी उन्हें मदद मिली। उन्होंने कहा, 'मेरी बल्लेबाजी की सबसे अच्छी बात यह है कि टीम में सभी ने मुझे खुलकर खेलने की आजादी दी। जब भी मैं बल्लेबाजी के लिये उतरता हूं तो उसका पूरा मजा लेता हूं।'

पंत ने कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ 90 के स्कोर पर आउट होना उनके जेहन में था। उन्होंने कहा, 'मैं नर्वस था क्योंकि भारत में वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली दो पारियों में 92 रन पर आउट हुआ। थोड़ा डरा हुआ था लेकिन वह दौर बीत गया।' 

Open in app