Video: मोहम्मद शमी ने बाउंसर से कोहली को चौंकाया, नहीं था विराट के पास कोई जवाब

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के प्रैक्टिस का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो मोहम्मद शमी की बाउंसर पर बचते नजर आ रहे हैं।

By सुमित राय | Updated: December 4, 2018 16:21 IST2018-12-04T16:21:51+5:302018-12-04T16:21:51+5:30

Ind vs Aus: Mohammed Shami bouncer to Virat Kohli, Video goes viral on Social Media | Video: मोहम्मद शमी ने बाउंसर से कोहली को चौंकाया, नहीं था विराट के पास कोई जवाब

विराट कोहली

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 दिसंबर से ऐडिलेड में शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम जमकर मेहनत कर रही है। टीम के गेंदबाज और बल्लेबाज नेट्स पर जमकर पसीना बहा रहे हैं। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के प्रैक्टिस का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो मोहम्मद शमी की बाउंसर पर बचते नजर आ रहे हैं।

दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर भारतीय बल्लेबाज बाउंसर से परेशान रहते हैं और इसके देखते हुए टीम इंडिया के खिलाड़ी बाउंसर की प्रैक्टिस कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया पेस का सामना टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को करना पड़ेगा।

क्रिकइंफो ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें मोहम्मद शमी गेंदबाजी कर रहे हैं और कप्तान विराट कोहली नेट्स पर बल्लेबाजी की प्रैक्टिस कर रहे हैं। वीडियो में शमी के बाउंसर से विराट कोहली चौंक जाते हैं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 6 दिसंबर से होगी और पहला टेस्ट मैच एडिलेड में खेला जाएगा। वहीं दूसरा टेस्ट मैच 14 दिसंबर से पर्थ में, तीसरा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न और चौथा टेस्ट 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा।

Open in app